भीलवाड़ा: 19 दिन के मासूम के साथ दिल दहला देने वाला मामला, मां के सामने मुंह में पत्थर ठूसा
Saturday, Sep 27, 2025-01:33 PM (IST)

भीलवाड़ा: 19 दिन के मासूम के साथ दिल दहला देने वाला मामला, मां के सामने मुंह में पत्थर ठूसा
भीलवाड़ा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 19 दिन के नवजात के मुंह में पत्थर ठूंसकर उसे मां के सामने ही फेंक दिया गया। जानकारी के अनुसार, बच्चा अवैध संबंधों से पैदा हुआ था। जब उसे बेचा नहीं जा सका, तो मासूम को फेंक दिया गया। उसे रोने से रोकने के लिए फेवीक्विक लगाकर होंठ चिपका दिए गए थे।
पुलिस ने मामले में लड़की और उसके पिता को डिटेन कर लिया है। पुलिस बूंदी के सरकारी अस्पताल से डिलीवरी रिकॉर्ड जुटा रही है और DNA टेस्ट के बाद जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मां-बाप ने पांच महीने पहले बेटी के गर्भवती होने की जानकारी पाई थी। ममेरे भाई से अवैध संबंध होने के कारण बदनामी के डर से उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की। शिकायत या कोई सार्वजनिक विवाद न होने के कारण परिवार ने अपने स्तर पर ही गर्भपात कराने की कोशिश की। जब यह संभव नहीं हुआ, तो उन्होंने चार महीने तक डिलीवरी का इंतजार किया और इस दौरान दो अलग-अलग जगह किराए के मकानों में रहे।
23 सितंबर को मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में बच्चा पत्थरों के बीच दबा मिला। मुंह में पत्थर होने के कारण वह रो भी नहीं पा रहा था। फिलहाल बच्चे का इलाज भीलवाड़ा जिला अस्पताल में चल रहा है।