भीलवाड़ा में गरजी कांग्रेस, कहा- किसान लाचार, सरकार मस्त

Saturday, Sep 20, 2025-02:40 PM (IST)

भीलवाड़ा। देशभर में हुई अतिवृष्टि के चलते हुए फसल खराबे के मुआवजा नहीं देने का आरोप कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव धीरज गुर्जर ने कहा कि पिछले साल का फसल खराबे का मुआवजा भी अभी तक नहीं दिया गया इस सरकार की नीति किसान विरोधी है । कांग्रेस नेता मंच पर खराब फसल लेकर पहुंचे और बताया कि अतिवृष्टि से क्या हालात हो गए। खराब फसल को दिखाते हुए धीरज गुर्जर बोले भीलवाड़ा के किसानों की फसल के ये हाल हो रखे है।
  इस आंदोलन में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रहलाद गुंजल, पूर्व सांसद रघुवीर मीना ,हिंडौनसिटी विधायक अनिता जाटव, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रदेश भर से सहित कई बड़े नेता उपस्थित रहे। 
 धरना स्थल से गुर्जर सही सभी बड़े नेता बैलगाड़ी में बैठकर जिला कलेक्टर में पहुंचे वहां जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधु व पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव से मिलकर अपनी मांगे रखी उसके बाद एसडीएम (आईएएस) आशिक कुमार सिंह प्रतिनिधि के रूप में आए और मांगे मानने का ऐलान किया गया। 
इसके बाद फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने बताया कि भीलवाड़ा सहित प्रदेश में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें गल गई है, किसान बेबस और लाचार हैं, ना उन्हें बीज का मूल्य मिला ना लागत निकल रही है। 
इसके कारण किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है, लेकिन भीलवाड़ा के किसानों को पिछले वर्ष के खराबे का मुआवजा भी अभी तक नहीं मिला। 

यह थी प्रमुख मांगे।
 1. पिछले वर्ष का बकाया मुआवजा 7 दिवस में देंगे 
2. सीवरेज व स्कूल भवन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।
3. गिरदावरी 30 सितंबर तक पूरी कर ली जायेगी 
4. शहर की सड़कों पर जलभराव ना हो इसका स्थाई समाधान किया जायेगा।
5.  परिसीमन को सही  तरीके से करने व निलंबित सरपंचों को उन्हें पद पर बिठाने के कार्य किया जाएगा। 

 क्या  कहा धीरज गुर्जर ने। 
धीरज गुर्जर बोले पूरे राजस्थान में अतिवृष्टि से फसल खराब हुई है। लेकिन, भीलवाड़ा में ये हालात है कि न पेट में दाना है और न पशु के लिए चारा है। इसलिए हमारी पहली मांग है कि पिछले साल का 80 करोड़ का मुआवजा पहले रिलीज किया जाए। इस बार का भी मुआवजा समय पर जारी किया जाए। स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए। पंचायतों के गठन में जो भेदभाव हुआ है उसे सही कराए। इसके साथ ही भीलवाड़ा शहर की सीवरेज और खस्ताहाल सड़कों को सही किया जाए। हम कलेक्ट्रेट जाएंगे और किसानों को न्याय दिलाएंगे। इसके बाद रात नो बजे प्रशासन व आंदोलन कारियो 
खाचरियावास बोले किसानों के सपनों का खून हो गया 
इस दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा जब तकलीफ होती है तो आत्मा रोती है। राजस्थान के खेत में किसानों के सपने का खून हो गया है । सरकार प्रधान मंत्री का जन्मदिन मनाने में मशगूल है । राजस्थान की जनता की बरबादी का जश्न मना रही है। यह उत्सव नहीं जनता के जख्मों पर नमक डालने का काम किया जा रहा है | चारों तरफ किसानों की अनदेखी है। आमदनी को दोगुना करने की बात की गई। लेकिन आर्थिक बर्बादी के अलावा कुछ नहीं हुआ। चुनाव को व्यापार बना दिया, चुनाव कैसे जीता जा सकता है केवल वो काम किया है | 

जिले के प्रमुख कांग्रेस नेता रहे नदारद 
  इस जन आंदोलन में बेशक धीरज गुर्जर संख्या जुटाने में सफल रहे लेकिन आमजन में यह चर्चा का विषय बना रहा जिले के स्थानीय व प्रमुख कांग्रेस नेता इस आंदोलन से दूरी बनाते हुए दिखाई दिए पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट, आसींद से हगामीलाल मेवाड़ा, ओम नारानीवाल, अनिल डांगी, कैलाश व्यास, प्रदीप कुमार सिंह, कन्हैयालाल धाकड़, राजेंद्र त्रिवेदी, चेतन डिडवानिया सहित दर्जनों कांग्रेस नेता इस आंदोलन से दूरी बनाए हुए दिखाई दिए। 

 जातीय समीकरण बिठाए 
  मीणा मतदाताओं को साधने के लिए उदयपुर से पूर्व सांसद रघुवीर मीना ,दलित मतदाताओं साधने के लिए हिंडौनसिटी से विधायक अनिता जाटव, खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर, राजपूत मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सहित एक दर्जन नेता इंपोर्ट किए गए। 


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News