नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2026: भरतपुर के दो होनहार खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
Monday, Jan 12, 2026-04:23 PM (IST)
भरतपुर। खेल प्रतिभाओं के लिए पहचान बनते जा रहे भरतपुर जिले को एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि मिली है। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान और दिल्ली ताइक्वांडो एसोसिएशन के मार्गदर्शन में नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 39वीं नेशनल सब जूनियर क्योरुगी एवं 14वीं पूम्से ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2026 के लिए भरतपुर के जयशंकर टाईगर क्लब के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता 13 से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित होगी।
चयनित खिलाड़ियों में भरतपुर संभाग के प्रथम ताइक्वांडो लिटिल मास्टर, द्वितीय डेन ब्लैक बेल्ट ऐश्वर्य शर्मा तथा प्रथम डेन ब्लैक बेल्ट रामया शर्मा शामिल हैं। दोनों खिलाड़ियों के चयन से जिले के खेल जगत में उत्साह का माहौल है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में भरतपुर जिला ताइक्वांडो संघ कार्यालय पर सम्मान एवं उत्साहवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर टाईगर क्लब की अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त व्याख्याता प्रतिभा शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी के जीवन में एकाग्रता और अनुशासन का अत्यंत महत्व होता है। खेल के साथ पढ़ाई का संतुलन बनाए रखने से ही सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मविश्वास, धैर्य और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित करते हैं।
भरतपुर जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव दीप्ति शर्मा ने कहा कि बेटियों को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और खेल के क्षेत्र में उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने जानकारी दी कि यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता देशभर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों का मंच होगी, जहां ऐश्वर्य और रामया अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी। उन्होंने कहा कि यह चयन न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि कोच, अभिभावकों और खेल संघ के निरंतर सहयोग का भी प्रतिफल है।
सम्मान समारोह में खेल एवं समाजसेवा से जुड़े कई गणमान्य नागरिक, प्रशिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विश्वास जताया कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भरतपुर और राजस्थान का नाम रोशन करेंगी।
