आपसी रंजिश में गोलीबारी तीन घायल, आरसी गांव में दहशत का माहौल, पुलिस तैनात
Monday, Sep 01, 2025-02:12 PM (IST)

आपसी रंजिश में गोलीबारी तीन घायल, आरसी गांव में दहशत का माहौल, पुलिस तैनात
भरतपुर । नगर उपखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम आरसी में सोमवार सुबह एक आपसी विवाद अचानक इतना उग्र हो गया कि मामला हाथापाई से बढ़कर गोलीबारी तक पहुंच गया। घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया। फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
विवाद ने लिया हिंसक रूप, अचानक चली गोली
जानकारी के अनुसार, ग्राम आरसी में दो पक्षों के बीच पहले से चली आ रही रंजिश सोमवार को एक बार फिर उभर आई। सुबह-सुबह खेत के पास किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो कुछ ही देर में झगड़े में बदल गई। विवाद के दौरान एक पक्ष ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। गोली के छर्रे लगने से तीन व्यक्ति घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। घायलों को तत्काल नगर के राजकीय उपजिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, गांव में तैनात किया गया बल
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। किसी भी संभावित टकराव को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश हो सकती है, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त की जा रही है।
ग्रामीणों में भय, प्रशासन सतर्क
गोलियों की आवाज से ग्रामीण सहम गए और कई घरों के लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए। गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।