12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारियों का महाकुंभ, भरतपुर से जाएंगे हजारों कर्मचारी
Wednesday, Jan 07, 2026-03:55 PM (IST)
भरतपुर। राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर 12 जनवरी को जयपुर में होने वाली चेतावनी महारैली को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के आह्वान पर भरतपुर जिले से हजारों कर्मचारी इस महारैली में भाग लेंगे।
जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार से कई बार वार्ता के बावजूद मांगों का समाधान नहीं हुआ है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में वेतन विसंगति दूर करना, केंद्र के समान वेतनमान, नियमित पदोन्नति, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना को यथावत रखना और विभिन्न भत्तों की स्वीकृति शामिल है।
महारैली संयोजक मनोज कुमार कुंतल ने बताया कि 12 जनवरी की सुबह 7 बजे भरतपुर से अलग-अलग विभागों की बसें और निजी वाहन बैनर के साथ जयपुर के लिए रवाना होंगे। महासंघ के संरक्षक हेमराज सिंह सिनसिनवार ने आरजीएचएस योजना में की जा रही कटौती को बंद करने की भी मांग उठाई।
कर्मचारी नेताओं का कहना है कि यदि सरकार ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
