आर्मी अधिकारी बनकर शादी डांट कॉम पर शादी का झांसा देकर 07 लाख की ठगी का आरोपी बिहार से गिरफ्तार

Wednesday, Oct 08, 2025-02:27 PM (IST)

बारां, 08 अक्टूबर । राजस्थान में बारां जिले के साईबर पुलिस थाने ने कार्यवाही करते हुए आर्मी अधिकारी बनकर दोस्ती करने के साथ ही शादी डांट कॉम पर शादी का झांसा देकर 07 लाख की ठगी करने के आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि 01 मई 2025 को फरियादिया ने साईबर क्राईम पुलिस थाना बारां पर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की थी कि मैने शादी के लिये जनवरी 2025 में शादी डॉट कॉम पर प्रोफाइल बनाई थी। जिस पर 14 फ़रवरी 2025 को सम्पर्क अभिषेक सिंह राजपूत निवासी आलमबाग लखनऊ उप्र नाम के व्यक्ति से हुआ। जिसने स्वंय को इण्डियन आर्मी में 07 पैरा एसएफ कमाण्डो होना बताया। सुरक्षा का हवाला देकर कभी वीडियोकॉल भी नहीं किया गया। मेरी उक्त व्यक्ति से करीब दो माह तक बातचीत होती रही थी। उक्त व्यक्ति ने मुझे पूर्ण विश्वास में ले लिया था। 18 फ़रवरी 2025 को अभिषेक सिंह ने मुझे अचानक फोन किया तथा स्वंय के परिवार में पारिवारिक समस्या का हवाला देकर मुझसे आर्थिक मदद करने के लिये कहा। मेरे रिश्ते की बातचीत लगभग पक्की हो चुकी थी। विश्वास होने से मैनेे यूपीआई के माध्यम से 18,000 रुपये डाल दिये। इस तरह अभिषेक सिंह मुझसे अलग अलग बहाने बना कर पैसे मांगता रहा। विश्वास में आकर आरोपी के बैंक खाता में राशि डालती रही। मैने लगभग 7 लाख रुपये उक्त अभिषेक सिंह को भेज दिये। उक्त राशि हडप कर लेने के बाद उस व्यक्ति ने मुझसे बातचीत करना बन्द कर दिया। उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने पर मुझे ब्लॉक कर दिया। उक्त घटनाक्रम घटित होने के बाद मुझे अहसास हुआ कि उक्त व्यक्ति ने मेरी शादी डॉट कॉम से जानकारी प्राप्त कर शादी का झांसा देकर मेरे साथ साईबर ठगी की है। एसपी ने बताया कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना साईबर क्राईम बारां पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अशोक चौधरी पुलिस निरीक्षक साईबर पुलिस थाना द्वारा प्रारम्भ किया गया। 
मामले में किया टीम का गठन
एसपी के अनुसार प्रकरण की गंभीरता देखते हुए राजेश चौघरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में अशोक चौधरी पुलिस निरीक्षक साईबर पुलिस बारां मय थाना स्टाफ व साईबर सेल से जगदीशचन्द्र शर्मा की टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा फरियादिया के बैंक खाते एवं आरोपी के बैक खातो की डिटेल प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरियादिया से ठगी गई राशि में से 1 लाख रूपये होल्ड करवाये गये। फरीदिया से ठगी की गई राशि आरोपी के बैक खातो में जमा होना पाया गया। इस पर आरोपी को मुजफफपुर बिहार से गिरफतार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से ठगी गई राशि से खरीदा गया मोबाईल बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी विजय कुमार उर्फ अभिषेक सिंह पुत्र देवीसिंह जाति भूमिहार 32 निवासी आरडीएस काँलेज के पास, वार्ड नं. 29 गनीपुर भगवानपुर मुजफ्फरपुर थाना काजी मोहम्मदपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार का बताया गया है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News