प्रेमी संग मिलकर सास के 30 लाख के जेवर चोरी के आरोप में बहु गिरफ्तार

Friday, Apr 18, 2025-01:38 PM (IST)

बारां, 18अप्रैल (दिलीप शाह)। राजस्थान के बारां जिले में अंता थाना क्षेत्र के पलायथा कस्बे में प्रेमी संग मिलकर अपनी ही सास के 30 लाख के जेवर तथा नगदी की चोरी करने के मामले पुलिस ने मामले का खुलाशा करते हुए बहु व प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 25अक्टूबर 2024 को फरियादी नवीन लक्षकार निवासी पलायथा ने पुलिस थाना अन्ता पर रिपोर्ट करवाई थी कि पलायथा में मेरे मकान के सामने जनरल स्टोर की दुकान है। मेरी मां किसी काम से कोटा गई थी। घर पर मेरी पत्नी वैशाली अकेली थी। जो बाथरुम में कपडे धो रही थी। इतने में ही अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोडकर मेरी मां के गहने जिनमें एक हार सोने का, कानों की बिजलियां, मम्मी की 12 सोने की अंगूठी, 1 बाजुबंद, 4 चुडियां सोने की, 2 सोने की चैन, एक हार सेट सोने का, कान के सोने का टीकला कुल वजन 25 तोला सोना व 500ग्राम चांदी के पायजेब व बिछिया तथा 2 लाख नगद चुराकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना अन्ता पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरु किया गया।
वारदात के खुलासे के लिए टीम का गठन
एसपी ने बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए राजेश चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के सुपरवीजन में सोजीलाल मीणा डीएसपी अन्ता के नेतृत्व में दिग्विजय सिंह थानाधिकारी अन्ता की टीम का गठन किया गया। गठित टीम के साथ कोटा से एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, एमओबी टीम व साईबर टीम ने घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिये गये।
ऐसे हुआ घटना का सनसेनीखेज खुलासा
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि टीम ने जिन लोगों पर शक किया, उन लोगों से गहनता से पूछताछ कि गई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। घटना सुबह की थी जिससे पुलिस को यह प्रतीत हुआ की घटना किसी बाहर के व्यक्ति की नहीं बल्कि घर के किसी सदस्य ने होशियारी से वारदात को अंजाम दिया है। चुंकी घर के अंदर फरियादी की पत्नी मौजूद थी। इस मामले में पुलिस ने फरियादी नवीन लक्षकार की पत्नी से भी पूछताछ की। तो उसकी पत्नी वैशाली सात माह के गर्भ से थी। इसलिए पुलिस उससे कडाई से पूछताछ नही कर पाई। उसके बाद गठित टीम ने शक के आधार पर फरियादी की पत्नी वैशाली से पूछा तो उसने मामले की परते खोल दी। उसने बताया की यह चोरी मैं व मेरे प्रेमी शाहरुख उर्फ फतरु नाम के व्यक्ति द्वारा की गई है।शाहरुख से इसके बारे में पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। इस मामले में शाहरुख ने बताया की मै बारां रहता हूं तथा बेरोजगार हूं। नवीन की पत्नी वैशाली को मैं 10 साल से जानता हूं। हम दोनों के गहरी दोस्ती है। मैने वैशाली को बताया की मैं बेरोजगार हूं। काम धंधा करने के लिए मुझे कुछ रुपयों की आवश्यकता है, तो वैशाली ने बताया की मेरे पास अभी दो लाख रुपये है लेकिन मेरी सास का 25-30 तोला सोना मेरे पास है। उसको मै तुम को दे सकती हूं। उसका तुम गोल्ड लोन लेकर कोई काम धंधा चालू कर लेना। इस पर वैशाली ने अपने ही घर में चोरी करने की योजना बनाई। घटना से 01 दिन पहले वैशाली की सास किसी काम से कोटा चली गई थी। उसी दिन शाम को वैशाली ने अपने प्रेमी शाहरुख को फोन करके बारां से बुला लिया तथा जेवर व नगदी कपडे की थैली में बांधकर घर के पिछवाडे से शाहरुख को दे दिये। शाहरुख ने उक्त गहनों को बारां में अपने दो दोस्त सोहेल व शहादत के नाम से 10 लाख रुपये का बजाज गोल्ड लोन बैंक प्राप्त कर लिया, लेकिन आरोपी शाहरुख उर्फ फतरु ने उक्त पैसे अय्याशी व दारु पीने में खर्च कर दिये। शाहरुख ने उक्त पैसों से दो पुराने फोर व्हीलर भी खरीद लिये जिनकों कुछ दिन चलाकर बेच दिया।
पुलिस को मामले में शाहरुख ने बताया की इस घटना से पहले भी वैशाली ने मुझे 4 सोने की चुड़ियां व उसकी सगाई की अंगुठी भी मुझे दी थी। हर त्योहार पर वैशाली मुझे 20,000 खर्चा पानी के लिए देती थी। वैशाली ने भी पूछताछ में बताया की मैने कई बार घर से चोरी करके जेवर व पैसे शाहरुख को दिये थे। घरवाले जब पूछते थे की गहने कहां गये तो गुम होने का बहाना बनाती थी। घटनाक्रम पर गुरूवार को चोरी के मामले में दोनों आरोपी शाहरुख व वैशाली को थाना अन्ता पर गिरफ्तार कर लिया। अपना बैंक खाता उपयोग के लिए देने वालें सोहेल व शहादत को पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार शुदा मुलजिम शाहरुख खान उर्फ फतरु पुत्र अब्दुल सत्तार जाति पठान 23 निवासी नयापुरा काला कुआ थाना कोतवाली बारां का निवासी है, वहीं वैशाली पत्नी नवीन लक्षकार 25 निवासी पलायथा थाना अन्ता जिला बारां की निवासरत है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News