जनकल्याणकारी योजनाओ का आमजन को मिले लाभ- विधायक बैरवा

Friday, Dec 19, 2025-06:55 PM (IST)

बारां। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष् में भाजपा संगठन के द्वारा संचालित सुशासन पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को गऊघाट मण्डल के कुंजेड गाँव से एलईडी वेन द्वारा योजनाओ की जानकारी देने की शुरुआत की गई, जो कि आटोन, बंबोरी पंचायत से होकर निकली।

 

इस दौरान विधायक राधेश्याम बैरवा ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण की भावना से कार्य कर रही है। सरकार की योजनाएँ गरीब, किसान, महिला, युवा और वंचित वर्ग के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं।

 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि एवं आयुष्मान भारत योजना से आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। वहीं राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, किसान व पेंशन योजनाओं से जरूरतमंदों को राहत मिली है। विधायक बैरवा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे और प्रदेश आत्मनिर्भर व समृद्ध बने।

 

सुशासन पखवाड़ा के मण्डल संयोजक दिलीप सिंह अड़सेला ने बताया कि विधायक राधेश्याम बैरवा और यात्रा के जिला संयोजक गोविंद सिंह चौहान, सहसंयोजक जिला उपाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, विधानसभा संयोजक निरंजन शर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश गौतम, कुज़ेड़ सरपंच प्रशांत पाटनी ने एल ई डी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News