गणतंत्र दिवस पर इतिहास रचने दौड़ेगा बारां का मोहित, 26 घंटे की मैराथन से एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का लक्ष्य
Sunday, Jan 18, 2026-02:42 PM (IST)
बारां। गणतंत्र दिवस के अवसर पर बारां शहर का एक युवा धावक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी में है। बारां निवासी मोहित हाड़ा 26 जनवरी को 26 घंटे की लगातार दौड़ पूरी कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने का प्रयास करेगा। यह अल्ट्रा मैराथन न केवल शारीरिक क्षमता की परीक्षा होगी, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश भी देगी।
बारां रनर्स क्लब के सदस्य मोहित हाड़ा 25 जनवरी की सुबह 6:30 बजे शहर के खेल संकुल से अपनी दौड़ शुरू करेंगे। यह दौड़ बिना रुके 26 जनवरी की सुबह 8:30 बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान मोहित लगातार ट्रैक पर दौड़ते रहेंगे और अपनी सहनशक्ति व मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन करेंगे।
इस ऐतिहासिक प्रयास को आधिकारिक मान्यता दिलाने के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी, जो पूरी दौड़ की निगरानी कर रिकॉर्ड से जुड़े सभी मानकों को दर्ज करेगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए बारां रनर्स क्लब की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। क्लब के सदस्यों के साथ-साथ शहर और प्रदेश के कई युवा धावक भी मोहित का हौसला बढ़ाने और कुछ दूरी तक उनके साथ दौड़ने के लिए बारां पहुंचेंगे।
बारां रनर्स क्लब के अध्यक्ष अंकित खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहित हाड़ा इससे पहले भी 23 घंटे की लगातार दौड़ पूरी कर चुके हैं। उसी अनुभव और आत्मविश्वास के साथ अब वे 26 घंटे की अल्ट्रा मैराथन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतर रहे हैं।
मोहित इस दौड़ को देश के किसानों को समर्पित कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसान देश की रीढ़ हैं और यह प्रयास उनके सम्मान में है। साथ ही, वे युवाओं को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने का संदेश देना चाहते हैं। गणतंत्र दिवस पर होने वाली यह दौड़ बारां जिले के लिए गौरव का विषय मानी जा रही है।
