24 घंटे में 78 लाख की चोरी का पर्दाफाश: अलवर पुलिस ने ट्रेलर और लोहे की ब्लेड बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Wednesday, Oct 01, 2025-07:15 PM (IST)

जयपुर । अलवर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर 78 लाख कीमत की चोरी का खुलासा किया है। इस त्वरित कार्रवाई में चोरी किया गया एक ट्रेलर और उसमें लदे 38 लाख रुपये कीमत के लोहे की ब्लेड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गिरोह के एक मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि 13 सितंबर को एक ट्रेलर में लगभग 38 लाख रुपये की लोहे की ब्लेड झारखंड से भिवाड़ी के लिए लोड की गईं। परिवादी ने 29 सितंबर को वैशाली नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ट्रेलर के चालक ने कुछ अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर वाहन को माल सहित गायब कर दिया है। इसके बाद आरोपी फिरोज मन्नाका और उसके साथी फिरौती के रूप में 3 लाख रुपये की मांग करने लगे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ आईपीएस और सीओ अंगद शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई। जिसमे थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना टीम और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से मोर्चा संभाला।

पुलिस टीम ने अत्यंत कम समय में सूचनाएं एकत्रित करते हुए मुख्य आरोपी अजुरुद्दीन उर्फ लाला मेव (30) निवासी शीतल थाना बडोदामेव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया ट्रेलर कीमत लगभग ₹40 लाख और लोहे की ब्लेड कीमत लगभग ₹38 लाख कुल बरामदगी लगभग ₹78 लाख बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है। गिरफ्तार आरोपी से अब गिरोह के अन्य सदस्यों और फिरौती की योजना से संबंधित पूछताछ की जा रही है।

 

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News