अलवर पुलिस ने 52 गौवंशों को बचाया, गौतस्करों को किया गिरफ्तार

Thursday, Oct 09, 2025-08:11 PM (IST)

जयपुर । जिले में गौतस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलवर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नौगावां पुलिस थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 52 गौवंशों को गौकशी के लिए हरियाणा ले जा रहे दो गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक  सुधीर चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कांबले शरण गोपीनाथ आईपीएस और वृत्ताधिकारी रामगढ़ सुनील कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि गौतस्कर भारी संख्या में गौवंशों को पैदल-पैदल राजस्थान से हरियाणा की ओर ले जा रहे हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के खरखड़ा बांध की पाल के पास घेराबंदी की और दोनों गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से सभी 52 गौवंशों को सुरक्षित मुक्त कराया गया। गौतस्करों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।  गिरफ्तार आरोपी विक्रम गुर्जर पुत्र रमेश (30) और रविन्द्र गुर्जर पुत्र रमेश (20) दोनों निवासी नगला चिरावड़ा थाना नौगांवा जिला अलवर के निवासी है। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली नौगावां पुलिस टीम में थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह सहित हैड कांस्टेबल बृजमोहन और कांस्टेबल देवेन्द्र, रामगोपाल, जफ्फर, ओमप्रकाश शामिल थे।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News