अंधविश्वास का खौफनाक रूप: तांत्रिक क्रियाओं का विरोध करने पर शराबी पिता ने परिवार पर किया कुल्हाड़ी से हमला

Sunday, Jan 18, 2026-02:30 PM (IST)

अजमेर। जिले के नसीराबाद क्षेत्र में अंधविश्वास और कथित तांत्रिक गतिविधियों ने एक परिवार की खुशियों को खून से रंग दिया। थाना नसीराबाद सदर क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने तांत्रिक क्रियाओं का विरोध करने पर अपने ही परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस सनसनीखेज घटना में पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

पुलिस के अनुसार सरदारपुरा निवासी मनोज कुमार रेगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 जनवरी की रात करीब 10.30 बजे उसकी बहन लीला अपने पिता नरसिंह को खाना खाने के लिए बुलाने घर के पीछे बनी झोंपड़ी में गई थी। वहां नरसिंह अपने भाई ओमप्रकाश और भतीजे कमल के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान पिता ने बेटी के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी।

 

लीला के शोर मचाने पर उसका पति कालूराम मौके पर पहुंचा, तो नरसिंह ने आपा खोते हुए उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कालूराम को बचाने की कोशिश में कमल ने पीछे से नकही से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया।

 

घटना यहीं नहीं रुकी। बीच-बचाव के लिए पहुंचे मनोज और उसकी मां अनोपी देवी पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। कमल ने लकड़ी से मनोज के सिर और पैर पर वार किए, जबकि ओमप्रकाश ने मनोज को पकड़कर नरसिंह से पिटवाया। हमले में मनोज के सिर में गंभीर चोट आई। अनोपी देवी को भी गहरी चोटें आईं।

 

पीड़ित परिवार का आरोप है कि नरसिंह लंबे समय से खुद को तांत्रिक बताकर लोगों से पैसे वसूलता था और अंधविश्वास का विरोध करने पर परिवार को जान से मारने की धमकियां देता रहता था। घटना के दौरान भी आरोपियों ने पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी।

 

हमले में लीला, कालूराम, अनोपी देवी और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की भूमिका की जांच करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News