कोरोना संक्रमणः देहरादून में नई मानक प्रणाली लागू, कर्फ्यू का बदला समय

Sunday, Apr 18, 2021-05:19 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार शाम को नई मानक प्रणाली (एसओपी) लागू कर कर्फ्यू का समय फिर बदल दिया गया है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बताया कि अन्य राज्यों की तरह अब देहरादून जिले में शनिवार रात्रि नौ बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक पूर्णबन्दी (नया नाम कोविड कर्फ्यू) रहेगा, जबकि अन्य सभी 12 जिलों में शनिवार रात्रि से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

वहीं देहरादून के अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल जीसी गुणवंत ने बताया कि रविवार को आयोजित होने वाली एनडीए की परीक्षा विधिवत होगी। परीक्षार्थियों, उनके अभिभावकों के साथ ही विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, प्रबन्धकों, शिक्षकों एवं अन्य सम्बन्धित स्टाफ को आवागमन की अनुमति होगी।
 


Content Writer

Nitika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News