उदयपुर पुलिस ने दबोचा अंतर जिला नकबजनी गिरोह का सदस्य, पूर्व में तीन साथी हुए थे गिरफ्तार

Friday, Jul 25, 2025-07:39 PM (IST)

जयपुर । उदयपुर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गोवर्धनविलास थाना पुलिस टीम ने 10 महीने से फरार चल रहे और स्थाई वारंट में वांछित कालू उर्फ काला पुत्र भैरू कालबेलिया (23) निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना गोवर्धनविलास को गिरफ्तार कर लिया है। कालू उर्फ काला पर गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के एक वर्कशॉप से लाखों की चोरी का आरोप था और अब उसने उदयपुर सहित पाली और सिरोही जिलों में 15 से ज़्यादा नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाडा के सुपरविजन और वृताधिकारी गिर्वा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया

11 सितंबर को मोहन लाल लौहार ने गोवर्धनविलास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके लव-कुश मोटर गैराज में रात के समय अज्ञात बदमाशों ने सेंध लगाकर लगभग 3 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया था। इसमें 12 गाड़ियों की बैटरी, 15 गाड़ियों के अलॉय व्हील, डेंटिंग टूल्स, पुराने पार्ट्स, और एक म्यूजिक सिस्टम व अन्य सामान शामिल था, जिसे कमरे का ताला तोड़कर चुराया गया था। सीसीटीवी के डीवीआर राउटर भी चोरी कर लिए गए थे।  पुलिस टीम ने घटना के बाद गहन जांच शुरू की। घटनास्थल के आसपास करीब 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गईं, जिनसे प्राप्त सुरागों के आधार पर थाने के हिस्ट्रीशीटर भंवर उर्फ भोमिया उर्फ ओमिया की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। पुलिस ने भंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी अंकित उर्फ कालू उर्फ दिता, रोशन कालबेलिया और कालू उर्फ काला के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।

इस मामले में पुलिस पहले ही भंवर उर्फ भोमिया, अंकित उर्फ कालू और रोशन कालबेलिया को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन कालू उर्फ काला घटना के बाद से फरार चल रहा था। वह पिछले 10 महीनों से गुजरात और सिरोही की तरफ फरारी काट रहा था. पुलिस टीम लगातार उस पर नजर रख रही थी और आखिरकार उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तारी के बाद कालू उर्फ काला ने पूछताछ में उदयपुर शहर के विभिन्न थानों सवीना, भूपालपुरा, प्रतापनगर, अम्बामाता, पाली और सिरोही जिलों में नकबजनी की 15 से ज़्यादा वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस अब इन सभी वारदातों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान कर रही है।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News