‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- रिलीज़ पर रोक नहीं, सुनवाई अब दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को

Friday, Jul 25, 2025-05:14 PM (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज़ को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि उसने फिल्म की रिलीज़ पर कोई रोक नहीं लगाई है और अब यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट के अधीन होगा, जहां सोमवार को सुनवाई की जाएगी।

फिल्म पर राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित होने का दावा है, जिसको लेकर विरोध दर्ज किया जा रहा है। याचिकाकर्ताओं ने फिल्म की रिलीज़ को चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि गुण-दोष पर टिप्पणी किए बिना आदेश देना अब हाईकोर्ट की जिम्मेदारी है।

सुनवाई के दौरान निर्माता के वकील गौरव भाटिया ने कहा कि सेंसर बोर्ड और सरकार की मंजूरी के बावजूद उनका जीवन भर का निवेश खतरे में पड़ गया है। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "जितना विवाद होगा, उतनी फिल्म की पब्लिसिटी बढ़ेगी। लोग इसे ज़्यादा देखेंगे, नुकसान नहीं होगा।"

फिल्म निर्माता ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। अदालत ने कहा कि केंद्रीय प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के फैसले के बाद यह याचिका निरर्थक हो गई थी। अब मामला दिल्ली हाईकोर्ट की अदालत में सोमवार को सुनवाई के लिए प्रस्तुत होगा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News