साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: 129 करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Friday, May 23, 2025-11:32 AM (IST)

उदयपुर, 23 मई (ब्यूरो): साइबर अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिरणमगरी थाना क्षेत्र में तीन शातिर ऑनलाइन ठगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी देशभर में 129.72 करोड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी में शामिल पाए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हर्षवर्धन झा पुत्र राजेश झा निवासी पानेरियों की मादड़ी हाल जीजी कॉम्प्लेक्स सेक्टर-14, जयेश कुमार खटीक पुत्र सुरेशचंद्र खटीक निवासी लूणदा कानोड़ हाल आरएचबी कॉलोनी गोवर्धन विलास और तूफान सिंह पुत्र बन्ने सिंह निवासी रायपुरिया कलां आकोला चित्तौड़गढ़ बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 7 सिम कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, चेक बुक, बैंक डायरी और कार जब्त की है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी को सौंपी गई है। आरोपियों के विरुद्ध पूरे देश में कुल 719 शिकायतें दर्ज हैं। अब तक की जांच में जयपुर, बीकानेर सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों में लाखों की ठगी का खुलासा हो चुका है। आरोपी टेलीग्राम ग्रुप्स और फर्जी KYC के जरिये खातों को एक्सेस कर उन्हें साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल करते थे। वे अधूरी KYC वाले खाताधारकों को लालच देकर उनसे मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स लेकर उन्हें पूरे एक्सेस के साथ साइबर गैंग को कोरियर के जरिए भेजते थे। प्रारंभिक जांच में देशभर से 13 से अधिक दलाल और सहयोगी चिह्नित किए गए हैं, जिनकी भूमिका की जांच जारी है। पुलिस इस मामले में आगे और खुलासे की संभावना जता रही है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News