आरएनटी मेडिकल कॉलेज की लैब में पहुंचा कोविड, टेक्नीशियन मिला पॉजिटिव
Tuesday, May 27, 2025-11:21 AM (IST)
उदयपुर/मावली, 27 मई (पंजाब केसरी): देश के विभिन्न इलाकों में कोरोना मरीज बढ़ने लगे हैं। उनमें उदयपुर भी अछूता नहीं है। लगातार दूसरे दिन सोमवार को उदयपुर जिले में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनमें से एक उदयपुर के रविन्द्र नाथ टैगोर आयुर्विज्ञान कॉलेज (आरएनटी मेडिकल कॉलेज) की उसी लैब का है, जिसमें कोविड की जांच होती है। उस लैब का एक तकनीशियन कोरोना पॉजिटिव मिला है। जबकि एक अन्य मरीज मावली क्षेत्र के फतेहनगर का है। दोनों ही कोरोना मरीज अपने—अपने घरों में उपचार ले रहे हैं। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने उनके लैब के टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि रविवार को कराई जांच के बाद लैब टेक्नीशियन के पॉजिटिव होने पर पता चला। वह अपने घर पर क्वारेन्टाइन है और उपचार ले रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर फिलहाल राज्य सरकार की कोई नई गाइड लाइन नहीं आई है। उन्होंने कहा कि जो वेरिएंट कोविड मरीजों में मिला है, वह जानलेवा नहीं है और उसका उपचार घर पर भी संभव है। हालांकि मेडिकल कॉलेज में कोविड मरीजों के लिए दस बेड का विशेष वार्ड शुरू कर दिया गया है। इधर, मावली संवाददाता के अनुसार एक अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज उनके क्षेत्र का है। इसको मिलाकर एक सप्ताह में दो मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। नया मरीज फतहनगर कस्बे का है और अपने घर पर उपचार ले रहा है। इस मामले में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह ने बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने जानकारी देने से इंकार कर दिया।
