कोटड़ा में अनूठी पहल : कानून के साथ शिक्षा की भी अलख जगा रहे थानाधिकारी देवीलाल
Friday, Oct 03, 2025-12:56 PM (IST)

कोटड़ा, 2 अक्टूबर : आमतौर पर पुलिस की छवि कठोर अनुशासन और अपराधियों पर सख्ती बरतने वाली मानी जाती है, लेकिन उदयपुर जिले के कोटड़ा क्षेत्र के मांडवा थाना अधिकारी देवीलाल ने इस छवि को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने अपने व्यस्त पुलिसीय दायित्वों के बीच से समय निकालकर विद्यार्थियों को शिक्षा देने की पहल की है, जिससे क्षेत्र में नई प्रेरणा का संचार हो रहा है।
थानाधिकारी देवीलाल नियमित रूप से बच्चों को पढ़ाई कराते हैं और उन्हें पढ़ाई के महत्व से अवगत कराते हैं। हाल ही में नवरात्र पर्व पर उन्होंने बिकरनी क्षेत्र में विद्यार्थियों को पेन, कॉपी और अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की। इस पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाया गया यह कदम बच्चों के जीवन में नई रोशनी लाने वाला है।
क्षेत्रवासियों ने थानाधिकारी की इस सराहनीय पहल की खुलकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस यदि समाज के विकास में इस तरह से सहभागिता निभाए तो शिक्षा का स्तर अवश्य ऊंचा उठेगा। देवीलाल का यह प्रयास केवल कानून व्यवस्था तक सीमित न रहकर, आने वाली पीढ़ियों को ज्ञान और संस्कार देने का एक अद्भुत उदाहरण बन गया है।