सीजफायर के बाद भी नहीं सुधर रहा पाकिस्तान-कटारिया
Wednesday, May 14, 2025-09:41 AM (IST)

उदयपुर : पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने मंगलवार को उदयपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सीजफायर के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बीती रात पंजाब सीमा पर कई ड्रोन देखे गए, लेकिन भारतीय सेना ने उनका मुंहतोड़ जवाब दिया। कटारिया ने कहा कि पाकिस्तान से मिसाइल और ड्रोन लगातार भेजे जा रहे हैं, लेकिन भारत का डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि वह किसी भी खतरे को नष्ट करने में सक्षम है। उन्होंने सेना की सतर्कता और पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भारत के हौसले और तकनीक के सामने पाकिस्तान टिक नहीं पाया। राज्यपाल ने बताया कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान से सटी हुई है, जिसकी लंबाई करीब 533 किलोमीटर है। ऐसे में जब भी भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ता है, तो सबसे अधिक खतरा पंजाब बॉर्डर पर ही रहता है। उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रमों के दौरान सेना ने जिस तरह का पराक्रम दिखाया, वह गर्व की बात है। कटारिया ने यह भी कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश की जनता में जबरदस्त आक्रोश था। उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों को सख्त संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि सेना के मजबूत मनोबल और तैयारियों की वजह से किसी भी स्थान को खाली नहीं कराना पड़ा और ना ही लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की जरूरत पड़ी। उन्होंने पंजाब की जनता की सराहना करते हुए कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने सेना का पूरा सहयोग किया। हर धर्म और समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर सैनिकों का मनोबल बढ़ाया, उन्हें भोजन तक बनाकर दिया। राज्यपाल ने कहा कि पाकिस्तान सीजफायर की शर्तों का पालन नहीं कर पा रहा है। बीती रात कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता को हमारी सेना पर गर्व है और हम सब मिलकर हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।