सिद्धांतों से कभी न करें समझौता: न्यायाधिपति गर्ग

Sunday, May 18, 2025-09:55 AM (IST)

उदयपुर, 18 मई (पंजाब केसरी): न्यायाधिपति मनोज गर्ग ने कहा कि अपने आत्मा और जमीर को कभी गिरने मत दो, सिद्धांतों से कभी समझौता मत करो। वे पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की ओर से यहां टाउनहॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर आयोजित अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। समारोह में हाल ही राजस्थान न्यायिक सेवा में चयनित अग्रवाल समाज के होनहार 19 न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय सेवाएं दे रही उदयपुर की दस प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। न्यायाधिपति गर्ग ने कहा कि यहां दायित्व के प्रति जीवन में कभी कोताही नहीं बरतनी चाहिए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष केके गुप्ता ने कहा कि सेवा कार्यों के लिए अग्रवाल समाज को पहचाना जाता है। अग्रवाल समाज के 19 युवाओं का न्यायिक मजिस्ट्रेट पद पर सुशोभित होना समाज के लिए गौरव की बात है। समाज की प्रतिभाओं को सिविल सर्विसेज या उच्च शिक्षा के लिए समाज हर समय मदद को तैयार है। अति विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि समाज की घटती राजनीति स्तर को लेकर भी हमें चर्चा करनी चाहिए। राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी होगी तब कहीं जाकर हम समाज की समस्याओं को समाप्त कर पाएंगे। गीतांजलि कॉलेज के जेपी अग्रवाल ने उपस्थित समाजबंधुओं का आह्वान किया कि वे समाज सेवा के महत्व को समझें और इसके लिए आगे आएं। समरोह में अतिविशिष्ट अतिथि भाजपा अध्यक्ष गजपालसिंह, विधायक फूलसिंह मीणा, विशिष्ट अतिथि नारायण सेवा संस्थान के प्रशांत अग्रवाल, पेसिफिक कॉलेज के राहुल अग्रवाल, खेतान ग्रुप के शशिकांत खेतान, डीपीएस के गोविंद अग्रवाल, अरावली ग्रुप कॉलेज के नटवर खेतान, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल थे। प्रारंभ में अतिथियों  ने महाराज भगवान अग्रसेन की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया।

न्याय वह है जो न केवल किया जाए, बल्कि होते हुए दिखे : जस्टिस माथुर

मुख्य अतिथि न्यायाधिपति विनीत माथुर ने कहा कि न्यायिक सेवा में आने के पश्चात हमारा यह प्रथम दायित्व बन जाता है कि आम जनता और गरीब को न्याय संगत तरीके से उसका अधिकार दिलाया जाए और देश की कानून संहिता तथा देश के संविधान को शिरोधार्य रखते हुए अपने न्यायिक अधिकारी के सेवाकाल को पूरा करें। न्यायाधिपति माथुर ने कहा कि सच्चा न्याय वही है जो सत्य, करुणा और विवेक से जन्म लेता है। न्याय वह है जो न केवल किया जाए, बल्कि होते हुए दिखे। उन्होंने राजस्थान न्यायिक सेवा में अग्रवाल समाज से 19 नौजवान बालक बालिकाओं के मजिस्ट्रेट चयनित होने के लिए समाज को बधाई दी। 

पुस्तक "प्रयास से परिणाम तक" का विमोचन

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष व डूंगरपुर नगर परिषद के पूर्व सभापति केके गुप्ता द्वारा लिखी गई स्वच्छता पर्यावरण एवं जल संचय तथा जल संरक्षण पर लिखी गई पुस्तक प्रयास से परिणाम तक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही पूर्व प्रदेश महामंत्री स्व. राकेश अग्रवाल एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष स्व. राम गोपाल अग्रवाल को "अग्रवाल राजस्थान रत्न" से नवाजा गया। पुस्तक में डूंगरपुर को स्वच्छ बनाने के प्रयास से लेकर परिणाम तक का वर्णन किया गया है। समारोह में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीणा अग्रवाल, सीए सीपी बंसल, विक्रम अग्रवाल, चंचल कुमार अग्रवाल सहित समाज के पुरुष वर्ग धवल परिधान एवं महिला वर्ग लाल रंग के परिधान पहनकर शामिल हुए।

सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का हुआ सम्मान

समाज गौरव सम्मान से अभय बंसल सवाईमाधोपुर, आयुषी गोयल कोटपुतली, कनक बंसल बुलंदशहर यूपी, कृतिका अग्रवाल बिजनौर यूपी, महक सिंघल जोधपुर, निनाशा अग्रवाल जोधपुर, नूपुर गुप्ता भोपाल, पायल अग्रवाल करौली, पूनम अग्रवाल चूरू, सौरभ बंसल चूरू, तन्वी सिंघल भरतपुर तथा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले मुकेश जैन (णमोकार) पर्यावरण क्षेत्र में, रमेश सोनार्थी (ब्लड कलेक्शन), माणक अग्रवाल (समाज सेवी), सुरेश मित्तल (समाज सेवी), नरेश शर्मा (मेवाड़ जनशक्ति दल) स्वच्छता, अनिल मेहता (झील संरक्षण), पीसी जैन (जल संरक्षण एवं जल संचय), अनिल नाहर (समाज सेवा) और सुदर्शन देव सिंह कारोही एवं राजेश अग्रवाल (पर्यटक क्षेत्र), मुख्य वन संरक्षक आरके जैन (पर्यावरण क्षेत्र में सराहनीय कार्य ), अशोक अग्रवाल (समाज में विशिष्ट कार्य करने) का सम्मान किया गया


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News