उदयपुर की सड़को पर माधुरी दीक्षित ने दौड़ाई स्पोर्ट्स कार
Friday, Jan 24, 2025-05:10 PM (IST)
उदयपुर | बॉलीवुड की मशहूर धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में उदयपुर की सड़कों पर अपनी मौजूदगी से सभी का दिल जीत लिया। माधुरी यहां एक शानदार स्पोर्ट्स कार, मैकलारेन 750, की सवारी करती नजर आईं। उनके इस स्टाइलिश अंदाज ने उनके फैंस के लिए इसे यादगार पल बना दिया।
यह मौका था मैकलारेन कंपनी द्वारा आयोजित सेलिब्रेशन ड्राइव का, जो उदयपुर से माउंट आबू तक और फिर वापस उदयपुर तक आयोजित किया गया। इस शानदार इवेंट की शुरुआत उदयपुर के सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक से हुई, जिसे मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
माधुरी दीक्षित इस इवेंट में अपनी पावरफुल और आकर्षक मैकलारेन 750 के साथ शामिल हुईं। उनके साथ 11 अन्य मैकलारेन कार मालिकों ने भी इस ड्राइव का हिस्सा बनकर इसे और खास बनाया। यह स्पोर्ट्स कार अपनी दमदार इंजन क्षमता और एयरोडायनामिक डिजाइन के लिए जानी जाती है, जो इसे सड़कों का बादशाह बनाती है।
ड्राइव के दौरान, माधुरी दीक्षित व्हाइट कॉर्ड सेट में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं। जब वह कार चला रही थीं, तो उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। ड्राइव पूरी होने के बाद माधुरी ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ से मुलाकात की और लग्जरी कारों के प्रति अपने जुनून पर चर्चा की।