CBI ने नारकोटिक्स निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा
Saturday, Nov 23, 2024-11:26 AM (IST)
उदयपुर, 23 नवंबर (पंजाब केसरी) : सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ में तैनात नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षक आदर्श योगी और भीलवाड़ा के एक बिचौलिए को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रिश्वत नशीली दवाओं के एक मामले को रफा-दफा करने के एवज में मांगी गई थी।
सरकार द्वारा हाल ही में एक दवा निर्माता कंपनी के पास अनुमत मात्रा से अधिक दवाओं की खेप पकड़ी गई थी। मामले की जांच कर रहे निरीक्षक आदर्श योगी पर कंपनी और वितरकों से पुराने बिल और रिकॉर्ड मांगने तथा पैसों के लिए परेशान करने का आरोप था। तंग आकर दवा वितरक ने सीबीआई जयपुर से शिकायत की।
रिश्वत की डील और गिरफ्तारी
सीबीआई की जांच के दौरान योगी ने फोन पर मामले को निपटाने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित ने 3 लाख रुपये देने की पेशकश की। योगी ने पैसे लेने के लिए इंदिरा स्टेडियम के पास बुलाया। लेकिन वहां रुपये लेने से इनकार कर दूसरी जगह बुलाया। बिचौलिए के जरिए 3 लाख रुपये की राशि ली गई। सीबीआई की टीम ने पहले बिचौलिए को रंगे हाथ पकड़ा और इसके बाद चित्तौड़गढ़ में छापा मारकर योगी को गिरफ्तार किया।
तलाशी और कानूनी कार्रवाई
सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में योगी के आवास और कार्यालय की तलाशी ली, जहां से कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। दोनों आरोपियों को चित्तौड़गढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बैरवा के समक्ष पेश किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर जयपुर ले जाया गया। गौरतलब है कि सीबीआई ने 2 दिन तक चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में डेरा डालकर सत्यापन और कार्रवाई को अंजाम दिया। इस घटना से सरकारी अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार की समस्या एक बार फिर उजागर हुई है।