बीसलपुर में पानी की ऐतिहासिक आवक, जनवरी में पहली बार जलस्तर 315 मीटर के पार

Sunday, Jan 04, 2026-12:45 PM (IST)

टोंक। बीसलपुर बांध ने वर्ष 2025 में जल आवक और निकासी के मामले में नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। नए साल के पहले सप्ताह में ही बांध ने 21 साल के इतिहास का ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। जनवरी माह में पहली बार बीसलपुर बांध का जलस्तर 315 मीटर के पार पहुंच गया है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी दृष्टि से अहम है, बल्कि जयपुर, अजमेर और टोंक जैसे शहरों की जलापूर्ति और टोंक जिले के किसानों की खुशहाली के लिए भी शुभ संकेत मानी जा रही है।

 

साल 2025 में बीसलपुर बांध में जुलाई से लेकर दिसंबर तक लगातार पानी की आवक बनी रही। यही कारण रहा कि बांध 19 दिसंबर तक पूरी तरह लबालब रहा, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले कभी दिसंबर के इतने अंतिम दिनों तक बांध का भराव स्तर बना नहीं रहा था। टोंक जिला सरसों उत्पादन के लिए जाना जाता है और जब बीसलपुर से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाता है, तो किसानों को बंपर पैदावार का लाभ मिलता है। आमतौर पर सिंचाई के लिए 8 टीएमसी पानी रिजर्व रखा जाता है, लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ अलग रहीं।

 

हालांकि, रिकॉर्डतोड़ जलस्तर के बावजूद इस साल नहरों में पिछले वर्ष की तुलना में कम पानी छोड़ा जाएगा। बीते वर्ष 22 नवंबर से 15 मार्च तक 112 दिनों तक नहरों में पानी छोड़ा गया था। वहीं, इस साल करीब 80 दिन की देरी से 10 दिसंबर को नहरों में पानी छोड़ा गया। इससे पहले 4 दिसंबर को बीसलपुर बांध का आखिरी गेट बंद किया गया था। इस वर्ष कुल 134 दिनों तक बांध के गेट खुले रहे, जिसके चलते बनास नदी में 140.821 टीएमसी पानी व्यर्थ बह गया।

 

इस साल 24 जुलाई को बांध लबालब होने पर पहला गेट खोला गया था। इसके बाद पानी की आवक बढ़ने पर अधिकतम 8 गेट तक खोलने पड़े। बाद में आवक कम होने पर केवल एक गेट खोलकर रखा गया, जिसे 90 दिन बाद 21 अक्टूबर को बंद किया गया। यह लगातार 90 दिनों तक पानी की निकासी का अब तक का सबसे लंबा रिकॉर्ड रहा। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में हुई बारिश के कारण 28 अक्टूबर को फिर से एक गेट खोलना पड़ा, जिसे 4 दिसंबर को बंद किया गया।

 

बीसलपुर बांध में पहली बार वर्ष 2004 में पानी रोका गया था। तब से अब तक अलग-अलग वर्षों में बनास नदी में पानी छोड़ा गया है। इनमें 2004 में 26.18 टीएमसी, 2006 में 43.25 टीएमसी, 2016 में 134.238 टीएमसी और वर्ष 2025 में 135 टीएमसी से अधिक पानी की निकासी शामिल है। यह आंकड़े बीसलपुर बांध के बढ़ते महत्व और बदलते जल संसाधन परिदृश्य को दर्शाते हैं।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News