अमझार नदी के जीर्णशीर्ण एनिकट का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री दिलावर ने दिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश

Monday, Oct 28, 2024-12:24 PM (IST)

अमझार नदी के जीर्णशीर्ण एनिकट का होगा जीर्णोद्धार, मंत्री दिलावर ने दिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश

झालावाड़ : शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा रामगंज मंडी के विधायक मदन दिलावर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर हैं। दिलावर दीपावली के पावन अवसर पर क्षेत्रवासियों से दिवाली की राम-श्यामा करने को क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में दिलावर पीपल्दा गांव पहुंचे जहां दिवाली की राम-राम के दौरान ग्रामीणों ने यहां अमझार नदी पर स्थित जीर्णशीर्ण एनिकट के बारे में मंत्री दिलावर को अवगत कराया। जिसके बाद मंत्री दिलावर ने जल संसाधन विभाग के एसई आर के जेमिनी के साथ पीपल्दा गांव में बने अमझार नदी के पुराने एनिकट का अवलोकन किया, मंत्री दिलावर ने एनीकट के अवलोकन के बाद विभाग को इसकी मरम्मत करने और एनीटकट की ऊंचाई बढ़ाने तथा दोनों तरफ दीवार बनाने के लिए प्रस्ताव बनकर शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। एस ई आर के जेमिनी ने बताया कि मंत्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार एक करोड़ छह  लाख के प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही विभाग को भेज दिए जाएंगे। स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News