बाड़मेर चौहटन थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, कार गिरी खाई में, 2 की मौत 1 घायल
Wednesday, Nov 29, 2023-05:48 PM (IST)

बाड़मेर के चौहटन थाना क्षेत्र के धनाऊ चौहटन सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. जहां सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक की असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर खाई में जा गिरी. हादसे में CID CB इंस्पेक्टर सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हुए जिसे चौहटन के उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार CID CB इंस्पेक्टर भीखाराम, खबड़ खान और हनुमान राम निवासी भूणिया स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर चौहटन की तरफ आ रहे थे. इस दौरान कापराऊ सरहद में कोनरा फटा के पास पुलिया के पास अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतरकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में CID CB इंस्पेक्टर भीखाराम और खबड़ खान निवासी भूणिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वही एक अन्य व्यक्ति हनुमान राम विश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद चौहटन CO सुखराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे और घायल हनुमान राम को चौहटन उप जिला अस्पताल में भर्ती. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाड़मेर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.वहीं पुलिस ने दोनों मृतक शवों को कब्जे में लेकर चौहटन उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. फिलहाल चौहटन थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है.