राजस्थान में प्रो-इनकंबेंसी, कांग्रेस पार्टी जीत रही चुनाव – पवन खेड़ा

Wednesday, Nov 22, 2023-07:21 PM (IST)

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि तीन दशक में यह पहली बार होगा जब बीजेपी को समझ में नहीं आ रहा है कि वह चुनाव प्रचार कैसे करें, भाजपा असमंजस में है. ज़ब वह कन्हैया लाल मामले पर बोलते  तो उनको पता चलता है कि कन्हैया लाल के हत्यारे भाजपा के नेताओं के साथ खड़े था. वहीं जनता के लिए भाजपा आयुष्मान लाई तो वहीं कांग्रेस ने चिरंजीवी लाकर प्रदेश वासियों को 25 लाख का बीमा दिया और अब इसे बढ़ाकर 50 लाख कर दिया गया. पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा कि राजस्थान में प्रो इनकंबेंसी है पार्टी चुनाव जीत रही है प्रदेश में कांग्रेस ने जितना काम किया इसी के चलते जनता कह रही है कि वह कांग्रेस को फिर से वोट देगी. जनता में डर है कि भाजपा के आते ही चिरंजीवी और OPS बंद हो जाएगा.जनता को गुमराह करना विवाद खड़ा करना भाजपा की फितरत.विवाद खड़ा करने में भाजपा ने पीएचडी कर रखी है. चाहे वो भारत और इंडिया के नाम को लेकर विवाद ही क्यों ना हो. कोरोना काल में गहलोत सरकार ने बेहतरीन काम किया और भीलवाड़ा मॉडल को दुनिया ने सराहा. गहलोत सरकार 2018 में जो घोषणा पत्र में वादे किए उसमें से 98 प्रतिशत वादे पूरे किए.अब हम राजस्थान को पीछे नहीं जाने देंगे उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर  सवाल खड़े करते हुए योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा.


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News