प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान में ताबड़तोड़ रैली, बारां, कोटा और करौली में जनसभा जयपुर में किया रोड शो
Tuesday, Nov 21, 2023-08:40 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजस्थान में ताबड़तोड़ रैली, बारां, कोटा और करौली में जनसभा जयपुर में किया रोड शो
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में ताबड़तोड़ रैली और रोड शो किया। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने बारां में जनसभा की और फिर कोटा में एक विशाल रैली को संबोधित किया। इसके बाद पीएम मोदी ने करौली में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद जयपुर शहर में रोड शो किया। पीएम मोदी ने जनसभाओं के माध्यम से भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। वहीं गहलोत, कांग्रेस, सहित विपक्षी राजनीति दलों पर जमकर निशाना साधा।
बारां के अंता में पीएम मोदी की जनसभा
राजस्थान के बारां जिले के अंता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी जनसभा की। इससे पहले सांसद दुष्यंत सिंह ने पीएम मोदी का साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं भगवान केशव राय की तस्वीर भी भेंट की। इसके बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जनता को संबोधित किया। वहीं अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी मोदी ने कहा कि राजस्थान के जन-जन का कल्याण ही भाजपा की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि राजस्थान की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार। माताएं-बहनें राजस्थान का भाग्य बनाएंगी। राजस्थान में बदलाव होने जा रहा है। मेवाड़ के मन में राजस्थान के परिवर्तन की भावना नजर आ रही है। यहां के वासियों से बीजेपी का हमेशा से खास रिश्ता रहा है। बारां-झालावाड़ क्षेत्र ने बीजेपी को राजस्थान के लिए दो-दो सीएम दिए हैं। इस साल स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावतजी की जन्मशताब्दी मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद नाम के देश के 3 दुश्मन हमारे बीच हैं, तब तक ये संकल्प पूरा होना मुश्किल है। कांग्रेस इन तीन बुराइयों की सबसे बड़ी प्रतीक है। वहीं उन्होंने लाल डायरी को लेकर भी जमकर निशाना साधा। यहां दंगाइयों के साथ-साथ कांग्रेस सरकार के मंत्री बहनों-बेटियों पर अत्याचार करने वालों के साथ भी खड़े रहते हैं। पीएम ने गारंटी देते हुए कहा कि हर गरीब के घर पक्की छत हो, सस्ती दवाई मिले, मुफ्त इलाज हो, मुफ्त राशन मिलेगी।
कोटा के दशहरे मैदान में विशाल रैली में बोले मोदी
बारां के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटा पहुंचे। जहां उन्होंने दशहरे मैदान में विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया। जिसके चलते राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में अग्रणी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जाएगा। ये मोदी की गारंटी है। यहां एक माता-बहन को पैसे का लालच देकर कांग्रेस उसका वोट खरीदने की कोशिश कर रही थी। उस बहन को बहुत धन्यवाद जिसने न सिर्फ वो पैसे लौटाए बल्कि कांग्रेस के इस दागी मंत्री और उसकी टोली को करारा जवाब भी दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सूरमाओं की इस धरा को कांग्रेस ने दंगाइयों का खुला मैदान बना दिया है। पीएफआई एक आतंकी संगठन है, जिस पर भारत सरकार की ओर से प्रतिबंध भी लगाया हुआ है। लेकिन कोटा में पीएफआई का जुलूस निकलता है और कांग्रेस सरकार सोई हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा के पक्ष में वोट कर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनाने की अपील की।
करौली में प्रधानमंत्री ने किया जनसभा को संबोधित
कोटा में विशाल रैली के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करौली में जनसभा को संबोधित किया। चार जिलों की 10 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गहलोत जी आपकी क्या मजबूरी है, आपके दरबारी कुछ भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि करौली और धौलपुर जादूगर को साफ-साफ संदेश दे रहा है। 3 दिसंबर जादूगर ही छूमंतर। 3 दिसंबर कांग्रेस ही छूमंतर। पीएम मोदी ने कहा कि मैं करौली से राजस्थान के लोगों को कांग्रेस के पंजे से सावधान करने के लिए आया हूं। उन्होंने कहा कि वैसे कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने खुद सार्वजनिक तौर पर इस बात को स्वीकार भी किया था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव तक जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है। यह बात उन्होंने तब कही थी जब पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक कांग्रेस का ही राज था और कोई नहीं था।
मोदी का जयपुर शहर में 4 किलोमीटर का रोड शो
करौली में जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी राजधानी जयपुर पहुंचे। जहां जयपुर के सांगानेरी गेट से 4 किलोमीटर का रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से शुरू हुआ। बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जोहरी बाजार होते हुए वापस सांगानेरी गेट पर खत्म हुआ। इस दौरान जगह-जगह पीएम मोदी का स्वागत किया गया। वहीं पीएम मोदी ने लोगों का अभिवाद स्वीकार किया। इस दौरान लोगों में पीएम मोदी को लेकर काफी उत्साह भी देखा गया। मोदी के रोड शो का रूट वही है, जहां 2008 में जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी आदर्श नगर, हवा महल और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र को कवर करते नजर आए। आपको बता दें कि इन तीन में से दो विधानसभा क्षेत्र किशनपोल और आदर्श नगर में कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशी अमीन कागजी और रफीक खान को प्रत्याशी बनाया हैं।