पिंडवाड़ा: आतंकवाद विरोधी मोर्चा अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने किए मारकुंडेश्वर धाम दर्शन, मोर उद्यान बनाने की मांग

Sunday, Sep 28, 2025-02:18 PM (IST)

पिंडवाड़ा । अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा रविवार को जेड प्लस सुरक्षा काफिले के साथ अजारी पहुंचे। धाम पहुंचते ही उनका स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

मारकुंडेश्वर धाम पर किए दर्शन

बिट्टा ने मारकुंडेश्वर महादेव और मां सरस्वती मंदिर में विधिविधान से पूजा-अर्चना कर विश्व शांति, भाईचारे और आतंकवाद मुक्त भारत की कामना की। दर्शन के दौरान मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और “जय श्री महादेव” के जयकारों से माहौल गुंजायमान हो गया।

मोर उद्यान बनाने की मांग

अजारी निवासी खुशवंत सिंह चौहान ने इस अवसर पर बिट्टा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मारकुंडेश्वर धाम परिसर में राष्ट्रीय पक्षी ‘मोर’ के संरक्षण और संवर्धन के लिए उद्यान विकसित करने की मांग रखी गई। उनका कहना था कि अजारी क्षेत्र प्राकृतिक रूप से मोरों के लिए उपयुक्त है, ऐसे में यहां उद्यान बनने से धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से भी क्षेत्र का महत्व बढ़ेगा।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही तैनात

बिट्टा की जेड प्लस सुरक्षा को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम किए। पूरे क्षेत्र में विशेष चौकसी बरती गई। पुलिसकर्मियों ने धाम परिसर और आसपास लगातार निगरानी रखी।

स्थानीय लोगों में उत्साह

बिट्टा के दर्शन के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ मुलाकात कर विचार साझा किए। ग्रामीणों का कहना था कि बिट्टा का अजारी आगमन उनके लिए गौरव का विषय है।

 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News