इलाज नहीं मिलने से आदिवासी युवक की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

Monday, Sep 01, 2025-09:53 AM (IST)

इलाज नहीं मिलने से आदिवासी युवक की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

सिरोही। जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीण इलाज जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित हो रहे हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि इलाज के अभाव में लोगों की जान तक जा रही है। शिवगंज उपखंड के कलदरी गांव में कानाराम गरासिया की समय पर इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने समय रहते प्रशासन को सूचना दी थी, लेकिन कोई मदद नहीं पहुंची। बीती रात भी कई आदिवासी लोग गाड़ी में शव रखकर नदी किनारे आक्रोश जताते हुए देखे गये। जब प्रशासन से मौके पर आने की अपील की गई तो अधिकारियों ने खुद को असमर्थ बताया। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर गाड़ी भेजी, लेकिन अधिकारियों ने उसमें बैठकर गांव जाने से साफ इनकार कर दिया। इस रवैये को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि प्रशासन सिर्फ कागजों में सक्रिय है, जमीनी स्तर पर मदद नदारद है। इस घटना पर पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ट्वीट कर मांग की है कि जिला प्रशासन को तत्काल कलदरी गांव भेजा जाए और आदिवासी समाज से संवाद कर मामले का समाधान निकाला जाए।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए