माउंट आबू में चोरों ने सूने मकान में किया हाथ साफ

Saturday, Jan 25, 2025-11:49 AM (IST)

सिरोही : राजस्थान प्रदेश के एक मात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू के मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी में एक  सूने मकान पर अज्ञात चोरो नें धावा बोलकर लाखों रूपये की नकदी चोर लेकर रफूचक़्कर हो गये। साथ ही चोरो नें करीब 81 तोले सोने के जेवरात भी चोरी की है। मामला 19 जनवरी का है ज़ब घर में निवासरत परिवार कई बाहर गया था। इस घटना नें  हिल स्टेशन कि सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े कर दिये  है।

परिवार नें थाने में सुपुर्द की रिपोर्ट, पुलिस नें मामला दर्ज करके जांच की शुरू 

चोरी की घटना के  बाद पीड़ित परिवार थाने पहुंचा और 24 जनवरी को थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। और रिपोर्ट में बताया की सोने चांदी के गहने सहित नकदी लेकर चोर फरार हुए है। घर का सारा सामना भी अस्त व्यस्त करके तालें तोड़कर चोरो नें घर के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 

क्या कहते माउंट आबू थानाधिकारी 

पूरे मामले को लेकर माउंट आबू थानाधिकारी प्रदीप डांगा का कहना है कि हिल स्टेशन के सब्जी मंडी विकास नगर निवासी सतीश चन्द्र अग्रवाल के घर में चोरी कि वारदात हुई है। रिपोर्ट में लाखों की नकदी और जेवरात चोरी होने का जिक्र किया गया है। परिवार 19 जनवरी से बाहर गया हुआ था। 23 जनवरी को पता चलने के बाद सुबह पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, इस दौरान घर का ताला टूटा देखकर मालिक को सूचित किया। अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हर पहलू पर पुलिस बारीकी से इन्वेस्टिगेशन कर रहीं है। जल्द खुलासा पुलिस कर देगी।

रिपोर्ट के अनुसार यह सामना हुआ चोरी 

मकान मालिक सतीश चंद अग्रवाल द्वारा थाने सुपुर्द रिपोर्ट में बताया घर के कमरे का सामान पूरी तरह से बिखरा हुआ मिला। चोरों ने घर से करीब 3 लाख रुपए नकद, 81 तोला सोना और 2 किलो चांदी के जेवरात चुरा करके लेकर गये है। चोरी हुए जेवरात में सोने की चैन, ब्रेसलेट, अंगूठी, चूड़ी, रानी हार और हाथ कड़े शामिल हैं। परिवार 19 जनवरी को बाहर गया हुआ था। माउंट आबू पुलिस थाने में अज्ञात चोरो के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है। रिपोर्ट बताये अनुसार पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News