सिरोही पुलिस ने 940 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को धर दबोचा

Friday, Jan 31, 2025-03:42 PM (IST)

सिरोही। राजस्थान के सिरोही में अवैध माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत सिरोही पुलिस कप्तान अनिल कुमार बेनीवाल के सुपरविजन में ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है। जिसके तहत अवैध माफियाओं पर नकेल कसी है। चाहे डोडा पोस्त तस्कर हो या गांजा तस्कर या फिर शराब तस्कर मुखबिर तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर तस्करों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की हवा खिला दी है। वही एक बार फिर सिरोही पुलिस नें बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम ने जॉइंट ऑपरेशन करके बड़ी सफलता हासिल की है। पिण्डवाड़ा थाने के अधीनस्थ राष्ट्रीय राजमार्ग NH- 27 के मालेरा चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 940 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करके जब्त किया गया है।

क्या कहते है सिरोही पुलिस कप्तान 

सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार नें बताया कि विशेष अभियान के तहत अभीतक 25 मामले NDPS एक्ट में दर्ज करके 39 आरोपियों को जेल कि हवा खानी पड रहीं है। वही 29 जनवरी को पिंडवाडा पुलिस व डीएसटी टीम ने उदयपुर की तरफ से आ रही पिकअप को रोककर। उसकी जांच पड़ताल करते हुए तलाशी के दौरान वाहन से कई बोरों में भरा हुआ डोडा पोस्त पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही वाहन में सवार दोनों आरोपियों को धर दबोच लिया। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जोधपुर जिले के रमेश बिश्नोई उम्र (21) वर्ष पुत्र हनुमान राम बिश्नोई, निवासी जजियावल धोरा और दूसरा आरोपी रवि उम्र (21) पुत्र श्रवण राम विश्नोई, निवासी तिलवासनी बिलाड़ा के रूप में हुई है।

आगे कि जांच आबूरोड़ सदर पुलिस के हवाले इन पहलुओं पर करनी होंगी जांच..?

NDPS एक्ट में दर्ज इस मामले की अग्रिम जांच के लिए फाइल आबूरोड सदर पुलिस के हवाले कि है। अब अग्रिम जांच सदर पुलिस द्वारा कि जायेगी। जिसमें यह पता लगाया जायेगा कि यह डोडा पोस्त कहा से लाया जा रहा था और आगे कहा सप्लाई करना था। वही इस तस्करी के खेल के तार कहा कहा से जुड़े हुए है। इन तमाम बिन्दुओ पर जांच होंगी। उसके बाद इस पूरे नेक्सस से पर्दा उठ सकेगा


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News