विधायक संयम लोढ़ा ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,चौंकाने वाली तस्वीरें आई सामने

Thursday, Sep 11, 2025-02:10 PM (IST)

सिरोही ।  सिरोही विधायक संयम लोढ़ा के औचक निरीक्षण में जो हालात सामने आए, उन्होंने सिरोही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। जनाना वार्ड में बदबू, चारों तरफ फैला सीवरेज और मल-मूत्र का पानी, मोर्चरी रूम तक जाने वाले रास्ते पर जमी काई और पानी की वजह से डॉक्टर, पुलिसकर्मी और परिजन सभी परेशान हैं। कई दिनों से एक-एक फीट पानी जमा है, जिससे हर समय फिसलने का खतरा बना रहता है। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि ICU की फॉल्स सीलिंग टूटी हुई है, खिड़कियों की जालियां चोरी हो चुकी हैं और मजबूरी में गर्भवती महिलाओं को एक-एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखा जा रहा है। 50 बेड का नया जनाना वार्ड जो 2024 में शुरू होना था, अभी तक अधूरा पड़ा है। वहीं डायलिसिस और ICU वार्ड में खामियां हैं और ट्रॉली तक ले जाने के लिए स्टाफ नहीं है। सिरोही मेडिकल कॉलेज का भवन भी लटका हुआ है। अप्रैल 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अब इसमें एक साल और लगने की संभावना है। ठेकेदार पर कार्रवाई न होने को लेकर संयम लोढ़ा ने सरकार को कठघरे में खड़ा किया। निरीक्षण के बाद लोढ़ा ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर सात दिन के भीतर अस्पताल से सीवरेज और पानी की समस्या दूर करने की मांग की। मेडिकल शिक्षा सचिव अमरेश कुमार ने भी जल्द ही सिरोही मेडिकल कॉलेज का दौरा करने का भरोसा दिलाया है। अब देखना यह होगा कि सिरोही जिला अस्पताल की बदहाली से मरीजों को राहत कब तक मिलती है।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News