माउंट आबू सड़क मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा
Friday, May 16, 2025-10:11 AM (IST)

सिरोही। तलहटी सें माउंट आबू जाने वाले सड़क मार्ग पर ढलान पर चढ़ाई के दौरान एक पिकअप के अचानक से ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई। जिसमें करीब 20 से ज्यादा लोग सवार थे जो घायल हुए है। गनीमत यह रहीं कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। पास में ही गहरी खाई होने सें बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बचा है।
अधिकारियों ने दिखाई तत्काल गंभीरता
तलहटी सें माउंट आबू जाने वाले सड़क मार्ग पर गुरूवार को बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। जब तलहटी से माउंट आबू पर्वत की ओर चढ़ाई के दौरान एक पिकअप वाहन के अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में करीब 20 सें ज्यादा लोग सवार थे। जो माउंट आबू की ओर जा रहे थे। गौरतलब है कि इसी दौरान माउंट आबू में आयोजित कलेक्टर बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. दिनेश खराड़ी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) प्रकाश चंद अग्रवाल भी उसी मार्ग से गुजर रहे थे। हादसा देखकर दोनों अधिकारी तुरंत मौके पर रुके और हालात का जायज़ा लिया, खुद भी तुरंत सहायता में जुट गये। दोनों अधिकारियों ने बिना देर किए एम्बुलेंस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। CMHO डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि हादसे में घायल लोगों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नज़दीकी उपजिला अस्पताल आबूरोड भिजवाया गया है। घायलों की स्थिति पर डॉक्टरों की टीम लगातार नज़र बनाए हुए है। घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल रेफर किया गया।
क्या कहते है चश्मदीद
क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप चढ़ाई पर थी, तभी अचानक ब्रेक फेल हो गए और वाहन पीछे की ओर लुढ़कता हुआ सड़क किनारे पलट गया। गनीमत रही कि वाहन गहरी खाई की ओर नहीं गिरा, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया