बकरी चराने गई मासूम पर लेपर्ड का हमला, मौके पर ही तोड़ा दम
Friday, Sep 05, 2025-10:48 AM (IST)

सिरोही। जिले के रोहिड़ा जोड़ इलाके में लेपर्ड के हमले से सनसनी फैल गई। उत्तमेश्वर महादेव के पास बकरी चराने गई 12 वर्षीय बालिका विमला पुत्री उजमाराम पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार लेपर्ड ने बालिका के गले को दबोच लिया। इसी दौरान पास ही मौजूद एक युवक ने पत्थर मारकर उसे भगाने का प्रयास किया। इस दौरान युवक पर भी हमला हुआ, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।
इलाके में कई दिनों से मूवमेंट
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में लेपर्ड की मौजूदगी बनी हुई है। कभी मवेशियों पर तो कभी इंसानों पर हमला कर दहशत फैलाई जा रही है। बावजूद इसके समय रहते कार्रवाई नहीं होने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
वन विभाग की टीम मौके पर
सूचना पर पिण्डवाड़ा के ACF दारा सिंह राणावत टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मृतक बालिका के परिजनों को नियमानुसार पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इलाके में पिंजरे लगाकर लेपर्ड को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि रात को घरों से बाहर न निकलें और घर के बाहर लाइटें जलाकर रखें।
ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि विभाग को लगातार हो रहे मूवमेंट की सूचना दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से यह हादसा हुआ। अब पूरा गांव भय के साये में जीने को मजबूर है।