सीएम भजनलाल शर्मा ने जारी की किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त

Thursday, Jan 22, 2026-05:14 PM (IST)

सिरोही। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के पावन अवसर पर सिरोही में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की पांचवीं किश्त सहित अन्य योजनाओं के तहत प्रदेशभर के किसानों, महिलाओं एवं श्रमिकों को ₹1,590 करोड़ की राशि हस्तांतरित कर बड़ी सौगात दी।

 

इस अवसर पर 23 जनवरी से प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर प्रारंभ होने वाले ग्राम उत्थान शिविरों का लघु वीडियो फिल्म के माध्यम से शुभारंभ किया गया।इससे पहले मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर कृषि प्रदर्शनी में सहकारिता, पशुपालन, एफपीओ एवं प्रगतिशील किसान, कृषि उद्यमी एवं एग्री स्टार्टअप की स्टॉल पर कृषि यंत्रों, उत्पादों का अवलोकन किया।

 

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने राजस्थान के मूल निवासी एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवंगत श्री राज के. पुरोहित को पुष्पांजलि अर्पित की।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News