गणपति विसर्जन के बाद हादसा, 15 घंटे बाद भी लापता युवक का नहीं मिला सुराग
Monday, Sep 01, 2025-01:49 PM (IST)

गणपति विसर्जन के बाद हादसा, 15 घंटे बाद भी लापता युवक का नहीं मिला सुराग
आबूरोड। गणपति विसर्जन के बाद नहाने गए युवकों में से एक की डूबने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। रविवार शाम करीब 7 बजे आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के किवरली स्थित बनास नदी रपट पर पांच युवक नहाने उतरे। इसी दौरान तेज बहाव में सभी बह गए। ग्रामीणों की मदद से चार युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उमरणी निवासी पिंटू उर्फ बिट्टू राणा (25) पुत्र गिरधारीलाल राणा लापता हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। देर रात तक SDRF और गोताखोरों ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सोमवार सुबह फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, मगर 15 घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
घटना स्थल पर तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित, एसआई गोकुलराम, आरआई सुखराज, पटवारी लक्ष्मण सहित प्रशासनिक टीमें मौजूद हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी नदी किनारे डटे हुए हैं और युवक के मिलने की दुआ कर रहे हैं। तहसीलदार डूंगरमल पुरोहित ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में तलाश जारी रखे हुए है।