सिरोही के लाखेराव तालाब में बच्ची की डूबने से मौत
Tuesday, Sep 09, 2025-01:15 PM (IST)

सिरोही के लाखेराव तालाब में बच्ची की डूबने से मौत
सिरोही शहर के लाखेराव तालाब में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 10 वर्षीय बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतका सुरती पुत्री चौताराम जोगी, निवासी सिरोही, तालाब के किनारे बोतल बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी। मौके पर कोतवाली थाना अधिकारी दलपत सिंह, तहसीलदार जगदीश विश्नोई, SDRF और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची। करीब 3 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। शव को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। हादसे के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन ने तालाब किनारे सुरक्षा इंतज़ामों की भी समीक्षा की।