खाटू श्यामजी मंदिर में विशेष तिलक श्रृंगार से पहले 19 घंटे तक बंद रहेंगे कपाट

Friday, Jul 25, 2025-05:48 PM (IST)

राजस्थान के सीकर ज़िले में स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर के कपाट आज (गुरुवार) रात 10 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए 19 घंटे तक बंद रहेंगे। यह निर्णय मंदिर की संपूर्ण धुलाई और पवित्रता की प्रक्रिया के चलते लिया गया है। इस दौरान किसी भी भक्त को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस विशेष अवधि के बाद, शनिवार को सिंजारे के पावन अवसर पर बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार किया जाएगा। यह श्रृंगार प्रक्रिया लगभग 6 से 7 घंटे तक चलती है, जिसमें बाबा के ललाट से लेकर गालों तक चंदन का विशिष्ट तिलक लगाया जाता है।
श्रद्धालुओं को इस दौरान बाबा श्याम के दो दिव्य स्वरूपों के दर्शन होते हैं —
1.    श्यामल कृष्णमयी रूप, और
2.    भगवान विष्णु जैसे भव्य स्वरूप (तिलक श्रृंगार के बाद)।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह श्रृंगार बाबा श्याम को प्रसन्न करने का एक विशेष माध्यम है। इस दौरान बाबा को चंदन, पुष्प और सुंदर वस्त्रों से सजाया जाता है।
तिलक श्रृंगार का धार्मिक महत्व:
कहा जाता है कि इस श्रृंगार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को अपार शांति और आत्मिक आनंद की प्राप्ति होती है। यह श्रृंगार अगली अमावस्या के शाही स्नान तक वैसा ही बना रहता है।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News