खेतड़ी में गैंगवार की बड़ी साजिश नाकाम: पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचे 6 बदमाश

Wednesday, Dec 24, 2025-08:56 PM (IST)

जयपुर। झुंझुनूं जिले की खेतड़ी पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगवार की साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस ने हरियाणा से आए चार बदमाशों सहित कुल छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश कस्बे में हथियारों से लैस होकर अपने विरोधी गुट पर जानलेवा हमले की फिराक में घूम रहे थे। इनके कब्जे से अवैध हथियार, भारी मात्रा में कारतूस और दो लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं।

 

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थानाधिकारी मोहनलाल को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर की दो गाड़ियों स्कॉर्पियो और बोलेरो में 8-10 हथियारबंद बदमाश खेतड़ी कस्बे में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया। पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ियों से उतरकर गलियों में भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा किया और छह बदमाशों को धर दबोचा, हालांकि तीन आरोपी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

 

खेतड़ी कोर्ट में पेशी के बाद रची थी विरोधी गुट से बदला लेने की साजिश 
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे खेतड़ी कोर्ट में तारीख पर आए थे। पेशी के बाद उन्होंने अपने विरोधी गुट से पुरानी रंजिश का बदला लेने की योजना बनाई थी। वे हथियारों के साथ अपने दुश्मनों को ढूंढ रहे थे ताकि उन पर हमला कर गैंगवार को अंजाम दे सकें। पुलिस ने स्कॉर्पियो से एक 12 बोर डबल बैरल गन, 8 जिंदा कारतूस और बोलेरो से सात जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नांगल चौधरी निवासी हनुमान प्रसाद उर्फ गब्बर (नांगल चौधरी का एचएस) और पहाड़ी थाना बहरोड निवासी देवीलाल गुर्जर (बहरोड़ सदर का एचएस) शामिल हैं। गब्बर पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं, जबकि देवीलाल पर हत्या, लूट और जानलेवा हमले जैसे 10 गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इनके साथ ही महेश कुमार, दीपक स्वामी निवासी नांगल चौधरी, राजेश कुमार गुर्जर निवासी सदर नारनौल और जितेन्द्र निवासी बहरोड सदर को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से फरार हुआ बदमाश विरेन्द्र गोठड़ी भी एक शातिर हिस्ट्रीशीटर है।

 

पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात 
जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों विरेन्द्र गोठड़ी, विक्रम सिंह और संजय गनमैन की तलाश में जुटी है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News