जिला जज ने किया सवाई माधोपुर जेल का निरीक्षण, 78 बंदियों से मिली कर सुनी कानूनी समस्याएं
Sunday, Dec 07, 2025-06:22 PM (IST)
सवाई माधोपुर | राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष देवेन्द्र दीक्षित ने जिला कारागृह सवाई माधोपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागृह परिसर, बैरकों की साफ-सफाई तथा मरम्मत व रंग-रोगन कार्य संतोषजनक पाए गए। दीक्षित ने उपाधीक्षक बिहारीलाल से बंदियों की संख्या, नए प्रवेश, भोजन-पेयजल, चिकित्सकीय सुविधा, ई-कियोस्क आदि के बारे में जानकारी ली और बंदियों से वार्ता कर उनके मुकदमों, अधिवक्ता की उपलब्धता एवं नि:शुल्क विधिक सहायता संबंधी समस्याओं को सुना। उन्होंने बंदियों को सूचित किया कि जिनके पास अधिवक्ता नहीं है, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं। निरीक्षण में कुल 78 बंदी उपस्थित पाए गए। दीक्षित ने बंदियों को अपराधों से दूर रहने और अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा जेल प्रशासन को आवश्यक सूचनाएं समय पर प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह आढ़ा, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल वीरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. मनोज गर्ग एवं कारागृह स्टाफ मौजूद रहे।
