जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहीं सैकड़ों लैब व फिजियोथैरेपी सेंटर!
Monday, Dec 08, 2025-06:33 PM (IST)
जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहीं सैकड़ों लैब व फिजियोथैरेपी सेंटर, विभागीय कार्रवाई अब भी सवालों के घेरे में
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न कस्बों में बड़ी संख्या में पैथोलॉजी लैबोरेट्रीज़ और फिजियोथैरेपी सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। पिछले तीन से चार महीनों से लगातार शिकायतें और मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बावजूद, चिकित्सा विभाग ठोस कार्रवाई करने में अब तक नाकाम दिखाई दे रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना मान्यता और बिना किसी निगरानी के चल रही ये संस्थाएं मरीजों के स्वास्थ्य पर सीधा खतरा पैदा कर रही हैं। बावजूद इसके, विभागीय स्तर पर कार्रवाई की गति बेहद धीमी है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
नोटिस जारी, पर जमीनी कार्रवाई नदारद
प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैमिनी ने बताया कि जिले में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित सभी लैबोरेट्रीज़ को नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग का दावा है कि नोटिस मिलने के बाद कुछ संस्थानों ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है।
फिजियोथैरेपी सेंटरों को लेकर सीएमएचओ ने स्वीकार किया कि अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे ऐसे सभी सेंटर चिन्हित कर जल्द ही नोटिस भेजे जाएंगे।
लंबे समय से उठ रहा मुद्दा, कार्रवाई फिर भी अधूरी
मीडिया में यह मुद्दा पिछले 3-4 महीनों से लगातार उठ रहा है। हर बार विभाग की ओर से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, पर जमीनी स्तर पर किसी भी अवैध लैब या सेंटर के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया हो-ऐसा अब तक सामने नहीं आया है।
इस वजह से स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता पर जनता के सवाल और गहरे होते जा रहे हैं।
CMHO की आधिकारिक बाइट
अनिल जैमिनी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सवाई माधोपुर
"जिले में बिना रजिस्ट्रेशन संचालित सभी लैबोरेट्रीज़ को विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं और आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। कुछ संस्थानों ने नोटिस के बाद रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जहाँ तक फिजियोथैरेपी सेंटरों की बात है, उनकी जानकारी मिलते ही उन्हें भी नोटिस जारी किए जाएंगे। विभाग स्पष्ट करना चाहता है कि अब जो भी लैब या फिजियोथैरेपी सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
