RPF कॉन्सटेबल ने महिला यात्री को जड़ा थप्पड़

Thursday, Jan 16, 2025-06:38 PM (IST)

सवाई माधोपुर |  आरपीएफ थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल में ट्रेन के जरनल कोच में यात्रा कर रही एक महिला को थप्पड़ जड़ दिया ,घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वहीं ट्रेन में यात्रा करने वाले एक यात्री ने घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रेलमंत्री को ट्यूट कर आरोपी हेड कोमस्टेबल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । रेल यात्री द्वारा रेल मंत्री को वीडियो टैग करने और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आया और आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है । आरोपी हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश सवाई माधोपुर आरपीएफ थाने में तैनात था ,घटना 14 जनवरी की बताई जा रहा है ,वायरल वीडियो में आरपीएफ हेडकोंस्टबेल एक महिला यात्री को थप्पड़ मारते ओर गाली गलौच करता नजर आ रहा है ,सवाई माधोपुर आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो 14 जनवरी का रणथंभौर एक्सप्रेक्स इंटरसिटी ट्रेन के जनरल कोच का है ,जानकारी के अनुसार जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चेन पुलिंग की गई थी ,जिसे लेकर हेडकोंस्टेबल जनरल कोच में पहुंचे और चेन पुलिंग की जानकारी की ,इसी दौरान ट्रेन में सफर कर रहे एक पुरुष यात्री एंव एक महिला यात्री से उनका चेन पुलिंग को लेकर विवाद हो गया ,उनके साथ एक बालिका भी थी ,महिला पुरूष एंव बालिका से जब हेडकिन्सटेबल ने टिकिट के लिए पूंछा और चेन पुलिंग का कारण पूंछ तो यात्री पेलेंटि को लेकर डर गए और फिर हेडकोंस्टेबल व यात्रियों में विवाद हो गया ,इतने में ही ट्रेन चलने लगी तो हेडकोंस्टेबल यात्रियों को खरी खोटी सुनते हुवे ट्रेन से उतरने लगे ,तभी महिला यात्री ने कोई कार्यवाही नही करने की बात कहते हुवे हेड कॉन्स्टेबल के पैर पकड़ लिए ,ट्रेन के चलते ओर महिला यात्री के पैर पकड़ने पर हेडकोंस्टेबल ओम प्रकाश आवेश में आ गया और जल्दी से महिला से पैर छुड़ाने ओर ट्रेन से उतरने के चक्कर मे हेडकोंस्टेबल ने महिला यात्री से गाली गलौच करते हुवे उसे थप्पड़ जड़ दिया और ट्रेन से उतर गया । घटना का किसी अन्य यात्री ने वीडियो बनाया और रेल मंत्री को ट्यूट कर दिया और सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया , घटना का वीडियो सामने आने पर कोटा रेल मंडल द्वारा एक्शन लेते हुवे आरोपी हेडकोंस्टेबल ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया ।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News