विधायक इंदिरा मीणा जिस मंच पर मिलेगी मैं भी दो थप्पड़ मारूंगी- प्रधान शशिकला मीणा
Tuesday, Apr 15, 2025-07:55 PM (IST)

सवाईमाधोपुर । जिले के बौंली कस्बे में अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्किल पर लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के नीचे सर्किल के चारों ओर पट्टिका लगाने को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच उपजा सियासी बवाल अब सियासी घमासान में बदल गया है। अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर जहां पट्टिका लगाने के विवाद को लेकर बामनवास से कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने बौंली भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के साथ ना सिर्फ धक्का मुक्की की थी वरना अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट कर शर्ट तक फाड़ दी थी। भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ विधायक इंदिरा मीणा द्वारा की गई मारपीट के बाद भाजपाइयों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते आज भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला भाजपा के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बौंली थाने पहुंचे और विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विधायक इंदिरा मीणा को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को विधायक विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने ओर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों द्वारा बौंली के खेड़ापति बालाजी परिसर में एक बैठक की गई। जिसमें विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ आगामी दिनों में भाजपा द्वारा किए जाने वाले धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने अंबेडकर सर्किल पर नेम प्लेट लगाने के विरोध के दौरान कानून ही नहीं बल्कि लोकतंत्र और संविधान का दुरुपयोग किया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधायक इंदिरा मीणा ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उनकी शर्ट तक फाड़ डाली और छीना झपटी की। बैठक के दौरान भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते है। जिलाध्यक्ष मानसिंह ने बताया कि मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित द्वारा बौंली थाना पुलिस को विधायक के खिलाफ शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बुधवार जिला भाजपा द्वारा जिले के सभी 17 मंडलों पर विरोध प्रदर्शन कर बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का पुतला फूंका जाएगा। जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर ने कहा कि विधायक इंदिरा मीणा ने लोकतंत्र और संविधान की सभी मर्यादा पार कर दी है उन्हें इसकी सजा मिलनी ही चाहिये। ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का कृत्य नहीं कर सके। उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित विधायक से जान का खतरा है। ऐसे में हनुमंत दीक्षित को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए। भाजपा की बैठक के दौरान बामनवास प्रधान शशिकला मीणा के स्वर खुलकर मुखरित हुए। प्रधान शशिकला मीणा ने विधायक इंदिरा मीणा के विरोध में जमकर हमला बोला। प्रधान शशिकला मीणा ने बरसते हुए यहां तक कह दिया कि विधायक इंद्रा मीणा उन्हें अगर कहीं मंच पर मिल गई तो उसे दो थप्पड़ मेरी ओर से खाने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब विधायक इंदिरा मीणा भाजपा नेता से बदसलूकी कर रही थी तब ही उसे थप्पड़ रख देना चाहिए था। ताकि विधायक की अक्ल ठिकाने आ जाती। उन्होंने कहा कि विधायक इंदिरा मीणा ने समूचे क्षेत्र में लूटमार मचा रखी है। इसका जवाब पूरी तरह से दिया जाएगा। भाजपा बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे ।
विधायक इंदिरा मीणा सहित 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
विधायक इंदिरा मीणा द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित से मारपीट करने के मामले में पीड़ित हनुमत दीक्षित ने बोली थाने पहुंचकर पांच विधायक इंदिरा मीणा, गनमैन प्रमोद, मुनिराज मीणा, सरफराज चौधरी, नजीब खान व विनोद मीणा सहित 20 से 25 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बौली थाना अधिकारी राधारमन गुप्ता ने बताया कि पीड़ित हनुमत दीक्षित की ओर से विधायक इंदिरा मीणा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच आज सीआईडी सीबी को सौंप दी जाएगी।