"मंत्री आप के द्वार" कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सुनी समस्याएं

Tuesday, Apr 15, 2025-08:07 PM (IST)

सवाईमाधोपुर । कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आज सवाईमाधोपुर के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने अपनी सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र के मलारना डुंगर ,मलारना चौड़ एंव भाड़ौती कस्बे में मंत्री आप के द्वार कार्यक्रम के तहत समस्या समाधान शिविर लगाकर जनसुनवाई की और आमजन की समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने करीब 200 से अधिक परिवेदनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। मंत्री आपके द्वार जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मलारना डूंगर में परिवादी राजकुमार ने मंत्री को अवगत कराया कि वर्ष 2018 में विद्युत कनेक्शन करवाने के लिए आवेदन किया था परन्तु डिमांड नोटिस की राशि जमा करवाने के पश्चात भी अब तक विभाग द्वारा उसके घर पर विद्युत कनेक्शन नहीं किया गया । इस पर मंत्री ने तत्काल प्रभाव से परिवादी के घर पर विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रदान किए। इस दौरान खोर्रापाड़ा में विद्युत पोल लगवाने, सैनीपुरा फीडर की विद्युत लाइन को सुचारू रखवाने, पंजाब नेशनल बैंक के पास डीपी के तार बदलवाने, फीडर नंबर 2 पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइन को बदलवाने, 11 केवी विद्युत लाइन हटवाने, डिमाण्ड नोटिस की राशि जमा करवाने के पश्चात भी विद्युत कनेक्शन नहीं करने, खराब 11 केवी विद्युत लाइन की दुरूस्त करवाने, सांकड़ा से हरिरामपुरा तक सड़क निर्माण कार्य करवाने, सैनीपुरा की ढाणी में सीसी सड़क बनवाने, हैण्डपम्प लगवाने, ग्राम बालोली को ग्राम पंचायत बिच्छीदौना में यथावत रखने, बालोली रोड से देहरोली गांव तक ग्रेवल सड़क बनवाने, विद्युत विभाग द्वारा बीसीआर में राहत दिलवाने, मायापुर डूंगरी से कांसला ढाणी तक डामरीकरण करवाने, ग्राम डिडवाड़ा में सीसी सड़क बनवाने, मलारना डूंगर के वार्ड नंबर 13 में मुख्य सड़क बाईपास से गाडोलिया लुहारिया देवता तक सीसी रोड मय नाली के निर्माण करवाने सहित 200 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। मंत्री ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान करवाया और बाकी प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव को पेयजल संकट से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए विधायक निधि से विशेष राशि समर्पित की गई है, इससे बोरिंग करवाई जा रही हैं, टंकियों को भरने हेतु व्यवस्था की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर कंटीजेंसी प्लान के अंतर्गत टैंकरों से जल आपूर्ति भी की जाएगी।जनसुनवाई के दौरान मंत्री ने लोगों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को नियमानुसार शीघ्रता से निपटाया जाए। इस दौरान मंत्री ने विधायक कोष से मलारना डूंगर नवीन श्मशान गृह पर 10 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण व हैण्डपम्प लगवाने की घोषणा भी की है। साथ ही 700 मीटर की सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति भी दी। मंत्री की जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News