9 साल का इंतजार हुआ खत्म बालिका को मिला योजना का लाभ

Friday, Jan 24, 2025-03:10 PM (IST)

राजसमंद, 24 जनवरी (पंजाब केसरी): राजसमंद की एक बालिका को 9 साल बाद आखिरकार पालनहार योजना का लाभ मिलने जा रहा है। कलेक्टर बाल मुकुंद असावा के प्रयासों से बालिका के आवेदन में आई सभी समस्याओं का समाधान किया गया है। कलेक्टर ने खुद बालिका निकिता को अपने दादा के साथ कलेक्ट्री बुलाया और उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बालिका से उसकी पढ़ाई और करियर के बारे में भी चर्चा की और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
यह था मामला
कुंभलगढ़ तहसील के ग्राम गिटोरिया निवासी सीता खटीक की बेटी निकिता ने 2017 में पालनहार योजना के लिए आवेदन किया था, लेकिन कुछ कारणों से उसका आवेदन रद्द हो गया था। इसके बाद संबंधित ई-मित्र बंद होने के कारण वह दोबारा आवेदन नहीं कर पा रही थी।
इस तरह हुआ समाधान
जब यह मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया तो उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश दिए कि इस मामले का शीघ्र निस्तारण किया जाए। विभाग ने बालिका के पिछले 9 सालों के नियमित अध्ययन के प्रमाण-पत्र प्राप्त किए और उसके आवेदन को फिर से स्वीकृत कर दिया।


Content Editor

Kailash Singh

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News