संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वावधान में शिक्षा संकुल पर जुटेंगे RTE अभिभावक, स्वतंत्रता दिवस पर फहराएंगे तिरंगा
Thursday, Aug 14, 2025-05:14 PM (IST)

जयपुर, 14 अगस्त 2025। संयुक्त अभिभावक संघ के तत्वाधान में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर्व शिक्षा संकुल के मुख्य द्वार पर प्रातः 9.30 बजे से मनाया जाएगा। इस दौरान शहर के आरटीई अभिभावक, निजी और सरकारी स्कूलों के अभिभावक सहित आरटीई चयनित विद्यार्थियों जिनका दाखिला राज्य सरकार और शिक्षा विभाग ने 4 माह पहले तो सुनिश्चित कर किंतु उन्हें आज तक स्कूलों में दाखिला नहीं मिला । वह सभी विद्यार्थी एकजुट होगे और ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, महामंत्री संजय गोयल, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू, रवि खंडेलवाल, पं.लोकेश शर्मा, धर्मेंद्र मीणा, अर्जुन आर्य, अधिवक्ता लोकेश, मनोज जैन, श्रीमती संतोष, आशा मीणा, रेखा बुचानी, विकास जैन, मोनिका उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एकजुट होगे।
संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानियों और राज्य सरकार के रवैए से प्रत्येक अभिभावक में आक्रोश पनप रहा है और अब सभी अभिभावक धीरे धीरे एकजुट होता जा रहा है। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी सभी अभिभावक अपना आक्रोश और एकजुटता दिखाने के लिए शिक्षा संकुल पर एकजुट होगे और ध्वजारोहण, राष्ट्रगान के साथ अपनी मांगों का प्रदर्शन भी करेंगे, शुक्रवार को सभी अभिभावक ब्लैक ड्रेस में उपस्थित होंगे और सांकेतिक रूप से अपना विरोध भी दर्ज करवाएंगे।