पत्नी ने मांगा आईफोन, पति डराने के लिए खरीद लाया कापा, पुलिस ने दबोचा
Friday, Aug 16, 2024-06:10 PM (IST)
हनुमानगढ़ 16अगस्त (बालकृष्ण थरेजा): शादी को तकरीबन एक माह ही गुजरा था। हनीमून पीरियड में पत्नी को कोई तोहफा देने की बजाय हनुमानगढ़ टाउन का एक युवक धारदार कापा खरीद लाया। क्योंकि पत्नी की बढ़ती फरमाइशों से वह तंग आ चुका था। फरमाइशों पर ब्रेक लगाने का तरीका उसने यह ढूंढ़ा कि पत्नी को धारदार कापा दिखाकर डराया व धमकाया जाए ताकि वह नित नई फरमाइश नहीं करे। मगर कापा खरीद कर घर पहुंचने से पहले ही टाउन थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी पति तथा उसकी पत्नी की समझाइश भी की। पुलिस के अनुसार एएसआई रतनलाल ने मय जाप्ता गश्त के दौरान गुरुवार रात टाउन में दशहरा ग्राउंड के पास संदिग्ध युवक की तलाशी ली। उसके कब्जे से धारदार कापा जब्त किया गया। आरोपी की पहचान संदीप कुमार (29) पुत्र विजय कुमार निवासी रूपनगर, टाउन के रूप में हुई। उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने युवक से कापा लेकर घूमने के संबंध में पूछताछ की तो उपरोक्त बातें सामने आई। पुलिस ने आरोपी से कापे की खरीद के संबंध में भी पूछताछ की है।
आईफोन की डिमांड से गुस्सा
पुलिस के अनुसार आरोपी संदीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसका ब्याह एक माह पहले यूपी निवासी काजल से हुआ था। विवाह के बाद से पत्नी उसके साथ रूपनगर में रह रही है। वह रोजाना खाने, पीने, पहनने आदि से संबंधित फरमाइशें करती है। किसी तरह पैसे जुटाकर उसकी कुछ फरमाइशें पूरी भी की। इसके बावजूद वह हर दिन कुछ नया मांग लेती। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी ने उससे आईफोन की डिमांड की थी। महंगा मोबाइल फोन होने के कारण उसे स्पष्ट इनकार कर दिया था। इसके बावजूद वह नहीं समझ रही थी और निरंतर आई फोन लाकर देने की रट लगाए हुए थी। अत: उसकी रोज-रोज की महंगी फरमाइशों पर नियंत्रण के लिए उसे डराने व धमकाने के लिए कापा खरीदा ताकि वह मान जाए।
दंपती की समझाइश
टाउन थाना प्रभारी रामचंद्र कस्वां ने बताया कि आरोपी संदीप को समय रहते पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। उसके पड़ोसियों से पहले भी पत्नी से झगड़े की शिकायतें मिली थी। दंपती में कई दिनों से गृह क्लेश था। आरोपी युवक व उसकी पत्नी की समझाइश की गई है ताकि भविष्य में कोई अनहोनी ना हो।