रंधावा, डोटासरा की तारीफ करने लगे खड़गे तो राहुल गांधी ने क्यों टोका ?

Friday, Apr 04, 2025-01:11 PM (IST)

दिल्ली/जयपुर, 4 अप्रैल 2025 । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संकट में पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर निशाना साधा। खड़गे ने जिलाध्यक्षों से कहा कि आप लोग संकट में पार्टी के साथ रहे, जमीन पर अब भी संघर्ष कर रहे हो, जिन्हें मंत्री और चेयरमैन बनाया वे पार्टी की जवानी चूसकर संकट के समय भाग खड़े हुए। जिलाध्यक्ष बहादुरी से डटे हैं, यह बड़ी बात है। जो सकंट के समय पार्टी के साथ रहता है, वहीं असली योद्धा होता है। खड़गे दिल्ली में हुई जिलाध्यक्षों की बैठक में बोल रहे थे। 

PunjabKesari

इस दौरान राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी ने फील्ड में निष्क्रिय और पार्टी बैठकों में नदारद रहने वालों की छुट्टी करने की चेतावनी दी और अच्छा काम करने वालों को और ज्यादा ताकत देने की बात कही। 

PunjabKesari

वहीं राजस्थान से भीलवाड़ा और सीकर जिलाध्यक्ष को बोलने का मौका मिला। भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष को जब बोलने का मौका दिया तो वे शुरुआत में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तारीफ ​करने लगे। 

PunjabKesari

इस पर राहुल गांधी ने टोकते हुए कहा कि आप इनकी तरफ न देखकर धरातल की और अपने मन की बात कहिए। इसके बाद त्रिपाठी ने हकीकत बयां करना शुरू किया  राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को आने वाले समय में मजबूती से फील्ड में जुटने को कहा। राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की राय से ही टिकट देने का सिस्टम शुरू करने की पैरवी की। आगे से टिकटों पर फैसले के लिए होने वाली बैठकों में जिलाध्यक्षों को शामिल कर उनकी राय को प्रमुखता देने की बात कही। जिलाध्यक्षों को स्क्रीनिंग कमेटी से लेकर चुनाव समिति तक की बैठकों में शामिल करने का सिस्टम शुरू करने को कहा है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News