परीक्षा में नकल करने से रोका तो छात्र ने शिक्षकों से की मारपीट !
Wednesday, Jan 15, 2025-02:25 PM (IST)
जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान छात्र ने शिक्षकों से की मारपीट, FIR दर्ज
जोधपुर के एमबीएम विश्वविद्यालय में परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर एक छात्र द्वारा दो शिक्षकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दोनों शिक्षकों ने रातानाडा थाने में छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। आरोपी छात्र की पहचान महेंद्र चौधरी के रूप में हुई है, और उसके खिलाफ मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नकल करते पकड़ा गया छात्र, शिक्षकों से झगड़ा
घटना परीक्षा के दौरान तब हुई जब ड्यूटी पर तैनात प्रोफेसर अमित मीणा ने छात्र महेंद्र चौधरी को मोबाइल के जरिए नकल करते हुए पकड़ा। प्रोफेसर ने बताया कि जब उन्होंने छात्र को रोका, तो वह आक्रोशित हो गया और उनके साथ मारपीट करने लगा। इसके साथ ही, छात्र ने जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
प्रोफेसर मीणा ने इस घटना की सूचना परीक्षा इंचार्ज डॉ. सरवन राम को दी। जब परीक्षा इंचार्ज मौके पर पहुंचे और छात्र की तलाशी ली गई, तो मोबाइल बरामद नहीं हो सका। इस दौरान छात्र ने परीक्षा इंचार्ज डॉ. सरवन राम के साथ भी मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया।
FIR दर्ज, छात्र को किया गया गिरफ्तार
घटना के बाद दोनों शिक्षकों ने रातानाडा थाने में छात्र के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी छात्र महेंद्र चौधरी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। हालांकि, कोर्ट में पेशी के बाद छात्र को जमानत मिल गई।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। आईपीएस हेमंत कलाल ने जानकारी दी कि एमबीएम विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं के दौरान यह घटना हुई। आरोपी छात्र के खिलाफ शिक्षकों से मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विश्वविद्यालय में बढ़ी सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन और अन्य शिक्षकों ने परीक्षा के दौरान सुरक्षा बढ़ाने और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। यह मामला न केवल शिक्षकों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है बल्कि परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी छात्र के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।