कॉलेज में नकल करते पकड़ा गया तो छात्र ने प्रिंसिपल को दे डाली ये धमकी

Friday, Aug 09, 2024-05:21 PM (IST)

अलवर, 9 अगस्त 2024 । अलवर के बाबू शोभाराम राजकीय कला कॉलेज में एलएलबी सेकंड ईयर के स्टूडेंट को नकल करते पकड़ा गया। इसके बाद स्टूडेंट प्रिंसिपल रूम में गया और धमकी दे डाली। प्रिंसिपल से कहा कि- 'चैन से काम नहीं करने दूंगा, मुझ पर तो पहले से कई केस लगे हुए है।' 

ऐसे में कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक आर्य ने बताया कि, गुरुवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे की पारी में एलएलबी की परीक्षा चल रही थी। उस समय अम्बेडकर यूनिवर्सिटी जयपुर से जांच करने के लिए फ्लाइंग टीम आई हुई थी। फ्लाइंग ने सेकंड ईयर के छात्र ओमवीर रइशा के हाथ पर कुछ लिखा हुआ पाया था, जिसके आधार पर उसे नकल करते पकड़ा गया। 

वहीं प्रिंसिपल ने बताया कि- नकल करते हुए पकड़ा गया तो छात्र मेरे चैंबर में आया और धमकी दी। उसने कहा कि, चैन से नौकरी नहीं करने दूंगा। आपके कहने पर मुझे पकड़ा गया हैं। जबकि हाथ पर केवल मेरा नाम लिखा था। कोई नकल की सामग्री नहीं थी। वहीं छात्र का कहना था कि वह छात्र हितों को लेकर मुद्दे उठाता रहता है, ये अखरा होगा। प्रिंसिपल का कहना है कि उन्हें पता भी नहीं था कि फ्लाइंग ने किसको पकड़ा है।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News